केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती ईरानी करेंगी वत्सल भारत पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर वत्सल भारत कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 क्षेत्रीय संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।

मध्य भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन भोपाल में भी किया जा रहा है। केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी रविवार 9 जुलाई 2023 को रवींद्र भवन में प्रातः 11 बजे संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक क़ानूनगो ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला-बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्र भाई, केन्द्रीय सचिव महिला-बाल विकास मंत्री श्री इंदीवार पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मध्य भारत क्षेत्र की संगोष्ठी में मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्यों के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड, ग्राम बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बाल अधिकार संरक्षण से जुड़े लगभग 2 हज़ार से ज़्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे।

श्री कानूनगो ने बताया है कि क्षेत्रीय संगोष्ठी में किशोर न्याय अधिनियम नियमों में संशोधन, गोद लेने की प्रक्रियाओं पर इसके प्रभाव तथा बच्चों के हितों को सर्वोपरि रखने वाले समाज के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा बीते वर्षों में बनायी गई नीतियों, कार्यक्रमों एवं नवाचारों संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.