रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर जारी की चेतावनी
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। हमारे देश के लोग भी कभी-कभी ऐसा कर देते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
रेल मंत्रालय ने एक ऐसी ही तस्वीर ट्वीट की है जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। इस तस्वीर में एक युवक और एक युवती रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। हैरानी की बात यह है कि उस ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी है और दोनों उसी मालगाड़ी के नीचे बैठे हैं। इसी तस्वीर के साथ रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। ट्वीट में कहा गया है, ‘यह खतरनाक तो है ही, दंडनीय अपराध भी है। कृपया कभी भी किसी मालगाड़ी के डब्बे या कोच के पास जाने की कोशिश नहीं करें।‘
रेल मंत्रालय की सलाह
रेल मंत्रालय ने कहा कि पटरी पर खड़ी कोई ट्रेन बिना चेतावनी के भी चल सकती है। मंत्रालय ने सलाह दी कि लोग उचित जगह से ही रेलवे ट्रैक पार किया करें। मंत्रालय के ट्विटर हैंडल @RailMinIndia से किए गए ट्वीट में कहा गया कहा गया है, ‘सिर्फ अधिकृत स्थानों से रेलवे पटरी को पार करें। चौकन्ना रहें, सुरक्षित रहें।‘
जोश में न खोएं होश
दरअसल, एक नजर में यह तस्वीर प्रेमी जोड़े की लगती है। हालांकि, इसका दावा करना मुश्किल है। बहरहाल, हमारे यहां प्रेमियों के मिलने-जुलने में कई तरह की कठिनाइयां आती हैं। उन्हें पारिवारिक-सामाजिक लांछन का डर सताता रहता है। यही कारण है कि प्रेमी जोड़े कई बार इस तरह का स्थान चुनते हैं जहां उनकी जान तक आफत में आ सकती है। स्वाभाविक है कि जोश में होश खोना बहुत महंगा पड़ सकता है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर यही समझाने की कोशिश की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.