चुनाव आयोग ‘नमो टीवी’ पर मांगा जवाब

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से दी गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से 24 घंटे के चैनल नमो टीवीको लेकर जवाब मांगा है।

आप और कांग्रेस ने पीएम मोदी पर अपने प्रचार के लिए दूरदर्शन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। विपक्षी पार्टियों की तरफ से मांग की गई थी कि आयोग को निष्पक्ष चुनाव के लिए इस पर अंकुश लगाना चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा था कि क्या किसी राजनीतिक दल का अपना चैनल होना चाहिए, वह भी तब, जब आचार संहिता लागू हो। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से तुरंत इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल के नेतृत्व में कांग्रेस का पैनल भी चुनाव आयोग से मिला था। कांग्रेस के पैनल ने कहा था, ‘दूरदर्शन के दुरुपयोग के संदर्भ में एक प्रतिवेदन दिया गया है। हमने कहा है कि चुनाव में सभी दलों को समान अवसर मिलना चाहिए। चुनाव के प्रचार के लिए सरकारी प्रसारण सेवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। नमो टीवी का इस्तेमान राजनीतिक प्रचार के लिए हथियार के तौर पर किया जा रहा है। चुनाव आयोग इस चैनल के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.