कोरोना वायरस से जंग: गूगल ने लॉन्च की वेबसाइट, जानें इसके बारे में

यह है वेबसाई, वेबसाईट पर क्लिक करें

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। गूगल ने शनिवार को अमेरिका में कोरोना वायरस से जुड़ी एक वेबसाइट लॉन्च कर दी। इस वेबसाइट पर कोरोना वायरस से जुड़े दिशा-निर्देश और टेस्टिंग समेत सारी जानकारी मिलेगी। अमेरिका में फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ही राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि गूगल एक स्क्रीनिंग वेबसाइट बनाएगा जो लोगों को टेस्टिंग साइट्स के बारे में जानकारी देगी।

गूगल की इस वेबसाइट का नाम google.com/covid19 है। गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया, ‘यह वेबसाइट जानकारी देने, रोक लगाने और स्थानीय रीसोर्स के लिए खासतौर पर बनी है। लोग यहां राज्यों के हिसाब से जानकारी, सेफ्टी और बचने के टिप्स, COVID-19 से जुड़े सर्च ट्रेंड्स जान सकते हैं।

कंपनी ने आगे बताया, ‘अमेरिका में आज लॉन्च की जा रही इस साइट को आने वाले दिनों में ज्यादा भाषाओं और देशों में लॉन्च किया जाएगा। और हम ज्यादा रीसोर्सेज उपलब्ध होने पर साइट को अपडेट करेंगे। अपने दूसरे प्रॉडक्ट्स और मुहिम के साथ, हमें उम्मीद है कि लोगों को उन सवालों के जवाब और मदद मिलेगी जिन्हें वे पूछ रहे हैं।

सर्च इंजन गूगल ने कहा कि कंपनी सर्च रिजल्ट और गूगल मैप्स में भी कोरोना वायरस से जुड़ी भरोसेमंद जानकारी देना शुरू कर देगा। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है। चीन के बाद ईरान, इटली, स्पेन और जर्मनी में कोरोना का कहर है। भारत में भी करीब 300 केस सामने आ चुके हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, अभी तक दुनियाभर में 2,35,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

https://navbharattimes.indiatimes.com/india/12-passengers-tested-positive-for-coronavirus-says-indian-railways/articleshow/74748884.cms