शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में भाजपाई उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां

मोदी योगी और मंत्री के छपे पोस्टरों को 8-10 की तादात में होकर कर रहे गांव गांव प्रचार…

(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। जनपद में शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों भाजपाइयों द्वारा आचार संहिता की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई आचार संहिता के बाद भी भाजपाइयों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा हैI

बम्हरौली का एक भाजपाई इन दिनों खुलेआम मोदी, योगी और स्थानीय मंत्री के छपे पोस्टरों को खुलेआम 8 से 10 लोगों की तादाद में होकर गांव गांव प्रचार प्रसार कर रहा है, अब सवाल यह उठता है कि अन्य दलों पर ताने कसने वाले इन बेलगाम भाजपा कार्यकर्ताओं को आखिर कौन समझाने आएगा कि चुनाव आयोग की जारी गाइड लाइन क्या है, शायद यही इस तर्ज पर कार्य कर रहे हैं कि अकड़ खान है कोतवाल तो काहे का डर, जबकि चुनाव आयोग ने साफ-साफ अधिसूचना जारी कर रखी है कि 5 लोगों से ज्यादा किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते ना ही कोई बैनर पोस्टर का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन भाजपाई तो भाजपाई हैं जो पूरी तरह अभी भी से सत्ता के नशे में चूर नजर आ रहे हैंI

यही नहीं यह कोविड-19 के संक्रमण को भी दरकिनार कर रहे हैं और कोरोना वायरस की जारी गाइड लाइन की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं जो इनके द्वारा वायरल की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है, इनमें इनके स्थानीय विधायक, मंत्री भी अछूते नहीं हैं जो भीड़ इकट्ठा करके लोगों को संक्रमित करने पर उतारू हैं ।