प्रयागराज में प्रत्याशियों ने भरा नामंकन

(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। बीजेपी शहर दक्षिणी से विधायक कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। उनका कहना है कि जनता का प्यार आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है और रहेगा उनका जितना भी मैं धन्यवाद करना चाहूं वह कम है हमने पहले भी मैदान जीता इस बार भी प्रचंड बहुमत से हमारी जीत होगी क्योंकि हमने सड़क पर उतर कर काम किया है स्मार्ट शहर का सपना पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि अब गली मोहल्ले भी स्मार्ट होंगे 2007 से लगातार हमारी जीत यह साबित करती है की पार्टी ने और हमने कितना और क्या काम किया है जनता के दिलों में हम रचे बसे हैं दिन प्रतिदिन हमारी बढ़ोतरी हुई है हम कहीं से पीछे नहीं है और एक बार फिर हमें मौका मिला है इस बार फिर से हमारी सरकार बनेगी और पिछला जो काम हुआ है उसमें शहर चौक चौराहा से लेकर एयरपोर्ट तक बनवाने का काम हमारी सरकार ने किया है अब हम गली मोहल्लों में भी काम कर रहे हैं जो बाकी रह गया है वह आगे होगा लखनऊ और बनारस के बाद इलाहाबाद तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।
सरकार में जब हम आए थे सिर्फ दो एयरपोर्ट संचालित थे आज 9 एयरपोर्ट पूरी तरह से संचालित है आठ पर काम चल रहा है चार का मास्टर प्लान बन चुका है एयरपोर्ट पर अभी काम चल रहा है 21 एयरपोर्ट वाला यह पहला राज्य होगा उससे भी ज्यादा काम करने का प्रयास किया जाएगा प्रमुख दल के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
प्रयागराज में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्घ्त नंदी समेत कई बड़े नेता पर्चा दाखिल किया। जाहिर है कि राजनीतिक गर्मी पूरे उफान पर होगी। कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास भीड़ भी काफी जुटी। प्रशासन भी इसके लिए तैयार था। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जुटी।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक नीलम करवरिया, प्रवीण पटेल, राजमणि कोल व उज्जवल रमण सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. राकेशधर त्रिपाठी, पूर्व विधायक विजमा यादव, गुरु प्रसाद मौर्य व प्रशांत सिंह आदि आज नामांकन करेंगे। सुबह से ही प्रमुख दलों के प्रत्याशी समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट और सदर तहसील पर बने नामांकन केंद्रों पर पहुंचने लगे। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया। सभी जगह प्रवेश द्वारों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस दौरान समर्थन में जमकर नारे बाजी हुई।