(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा में उसके सांसदों की संख्या नेता विपक्ष के पद के लिए कम है और वह इसका दावा नहीं करेगी।
पिछली लोकसभा में कांग्रेस के सिर्फ 44 सांसद थे, इसलिए पार्टी को नेता विपक्ष का दर्जा नहीं मिल पाया था। इस बार भी नेता विपक्ष के लिए जरूरी संख्या से कम सांसद होने के कारण कांग्रेस इसका दावा पेश नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी स्पष्ट कर दिया कि ऐसी कोई मांग पार्टी की तरफ से नहीं रखी जाएगी।
राहुल गांधी, 52 सांसद काफी, इंच-इंच लड़ेंगे : रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण सरकार की तरफ से हम ऐसी कोई मांग नहीं करेंगे। सुरजेवाला ने कहा, यह सामान्य व्यवस्था है कि कुल सांसद संख्या में से 10 प्रतिशत सीटें किसी एक पार्टी के पास होनी चाहिए, उसके बाद ही नेता विपक्ष का दर्जा मिल सकता है। संख्या बल के लिहाज से हमारी सीटें 2 कम हैं। हालांकि, यह बहुत कुछ सरकार पर भी निर्भर करता है कि क्या वह संख्या बल कम होने पर भी किसी एक पार्टी को मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर दर्जा देना चाहते हैं या नहीं।
सुरजेवाला ने यह भी कहा कि हम अपनी तरफ से नेता विपक्ष के पद की मांग नहीं करने जा रहे हैं। इसके लिए जरूरी संख्या 54 है और हमारी संख्या उससे 2 कम है। जब तक हम जरूरी संख्या तक नहीं पहुंच जाते हैं, हमारी तरफ से इसकी मांग नहीं की जाएगी। बता दें कि आज ही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी हुई है। बैठक में संसदीय दल के नेता के तौर पर सोनिया गांधी को फिर से चुना गया।
इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भले ही हमारी संख्या 52 की है, लेकिन हम सदन में बीजेपी से एक-एक इंच लड़ेंगे। उन्होंने कहा, हम 52 सांसदों को मिलकर संघर्ष करना है। भले ही संख्या में हम 52 हों, लेकिन इसी संख्याबल से हम बीजेपी से इंच-इंच की लड़ाई करने में सक्षम हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.