कोरोना का खौफ: केंद्र ने कर्मचारियों के लिए जारी की गाइडलाइंस

 

विजिटर पास किया बैन

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। कोरोना वायरस के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए भी एहतियाती कदम उठाया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) की ओर से जारी एक निर्देश में विस्तार से इसके बारे में बताया गया है। इसके तहत कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में थर्मल स्कैन की सुविधा होगी। इसके अलावा सैनिटाइजर भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही अगर कोई कर्मचारी सर्दी जैसे लक्षण से पीड़ित है तो उसे घर पर रहने की सलाह दी जाएगी।

डीओपीटी ने जारी की गाइडलाइंस

सरकारी अधिकारियों से कहा गया है कि वे बाहरी लोगों को ऑफिस आने की सलाह नहीं दें और ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि वे ऑफिस नहीं आएं। अगर कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी पूरी जांच कर अंदर जाने की अनुमति देने को कहा गया है। विजिटर पास भी अभी निलंबित रहेगा। अधिकारियों को अभी यात्रा से भी परहेज करने को कहा है।

बाहरी लोगों को ऑफिस आने की सलाह नहीं दें कर्मचारी

अभी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ही अधिक से अधिक मीटिंग करने को कहा गया है। इसके अलावा गर्भवती या कुछ उम्रदराज कर्मचारियों या किसी बीमारी से ग्रसित कर्मचारियों को अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है और उन्हें कोई ऐसा काम नहीं देने को कहा गया है जिसमें लोगों से अधिक सामना करना पड़ा।

DoPT ने अधिकारियों को यात्रा से परहेज के लिए कहा

साथ ही अगर कोई कोरोना बीमारी के लक्षण किसी कर्मचारियों में दिखने पर तुरंत उसे छुट्टी में भेजने के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना देने को कहा गया है। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों के परिसर में चल रहे जिम और क्लब जैसी गतिविधियों को अभी निलंबित रखने को कहा गया है। पूरे देश में लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं।