अखिल भारतीय संत समागम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संतों का आशीर्वाद लिया, सनातन संस्कृति के संरक्षण पर बल

(रश्मि सिन्हा)

महाकुंभ नगर (साई)। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित अखिल भारतीय संत समागम महाकुंभ में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया और पूज्य संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने सनातन परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों को साझा किया।

उप मुख्यमंत्री ने संत समागम में संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दादू महाराज, श्री खेलोवा राजा भाई बाग मुंडी, श्री चैतन्य गिरी महाराज, श्री हसू महाराज और साध्वी साधना देवी के सानिध्य में उपस्थित होकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने संतों की उपस्थिति को समाज के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान का मार्गदर्शक बताया।

श्री मौर्य ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। संत समाज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से सरकार सनातन परंपराओं के संरक्षण और प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ का आयोजन हमारी सांस्कृतिक एकता और धार्मिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का अवसर है।

संत समागम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सनातन परंपराओं को संरक्षित और सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की व्यापक चर्चा हुई। पूज्य संतों ने सरकार के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन सनातन संस्कृति की अखंडता और समृद्धि का परिचायक है।

नन्द किशोर

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों से सक्रिय हैं, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए हृदय प्रदेश की राजधानी भोपाल से सहयोगी हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.