तरन-तारन में नगर कीर्तन के दौरान धमाका

 

02 की मौत, 10 घायल

(ब्‍यूरो कार्यालय)
तारनतरन (साई)। पंजाब के तरन-तारन में आज एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान धमाका हुआ जिसमें दो लोगों के मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तरन-तारन के दलेके गांव के पास नगर कीर्तन निकल रहा था तभी ट्रैक्टर-ट्राले पर जोरदार धमाका हुआ। घटना तरन तारन से करीब 10 किलोमीटर दूर की है।

मामले में जिले के एसपी ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग इस घटना में घायल हो गए।

यह नगर कीर्तन इलाके में पुहाविंद गांव के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह से भीखीविंद तालुका में चब्बा गांव के गुरुद्वारा तहला साहिब जा रहा था। घटना शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे की है, जब नगर कीर्तन अमृतसर रोड पर था। 

हादसे में मरने वालों की पहचान गुरुप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। घायल हैं- अनमोलप्रीत सिंह, सरगुन सिंह, अजयपाल सिंह, परमजोत सिंह, नरायनदीप सिंह, हरनूर सिंह, दविंदरबीर सिंह, सरबजोत सिंह, कीरत सिंह और गुरुसिमरन सिंह हैं।

घायलों को तरन तारन के सिविल हॉस्पिटल और अमृतसर के गुरु नानकदेव सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल में ले जाया गया है।