पितृपक्ष में निकलता है कौवों के लिए भोजन

 

 

 

 

शहर से गायब हैं तो आएगा कौन

(ब्‍यूरो कार्यालय)

गा‍जियाबाद (साई)। यूं तो जिले में गौरैया संरक्षण के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन कौए पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा अब कौवे कम नजर आ रहे हैं। सही वातावरण और हरियाली कम होने से कौवे लुप्त हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पितृ पक्ष में पितृों की आत्मिक शांति को कौवे के लिए भी भोजन निकाले धारणा है।

पर्यावरणविद विजयपाल बघेल बताते हैं कि कौवे नीम, पीपल, बरगद जैसे पेड़ों पर ही आते हैं। शहर में ये पेड़ कम होते जा रहे हैं। नई सोसायटी बनने से ऐसे पेड़ कटते जा रहे थे। कौवों को खाने को जो भी मिल रहा था, वह भी जहरीला हो गया है।

कौवों को बुलाने के लिए लगाए जा रहे पेड़

कौवों की संख्या बढ़ने के लिए लिए पिछले तीन-चार वर्षों से नीम, पीपल, बरगद, पिलखन के पौधे लगाए जा रहे हैं। अब गोविंदपुरम, रईसपुर, राजनगर, साईं उपवन जैसे क्षेत्रों में कौवे दिखाई देने लगे हैं। वहीं राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, वसुंधरा, इंदिरापुरम जैसे क्षेत्रों में इन पेड़ों को नहीं होने से कौवे नहीं दिख रहे हैं।

अब कम दिखते हैं कौए

श्राद्ध के समय ही लोगों को कौए की याद आती है, मगर आसानी से नहीं मिल पाते हैं। इसके लिए लोगों को भटकना पड़ता है। बहुत से लोग छत पर भोजन रखते हैं तो वह ऐसा ही रखा रह जाता है। पुराने मोहल्लों और सोसायटियों में तो कौए दिखाई ही नहीं देते हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.