महाराष्ट्र में सरकार पर अभी भी पेच

 

 

 

 

राज्यपाल के साथ कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक टली

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना)के प्रतिनिधिमंडल की होने वाली बैठक टल गई है। यह बैठक आज शाम 4.30 बजे होने वाली थी।

दरअसल, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल से शनिवार को मुलाकात का वक्त मांगा था। माना जा रहा था कि तीनों पार्टियों के नेता इस दौरान सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं। हालांकि अब यह बैठक टल गई है।

ठाकरे की पुण्यतिथि पर कल ऐलान संभव

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की रविवार को पुण्यतिथि है। ऐसे में रविवार को सरकार का दावा पेश किए जाने की अटकलें भी चल रही हैं। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पहले ही साफ कर चुके हैं कि सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी।

सोनिया गांधी ने भी की थी बैठक

इससे पहले सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सोनिया से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक पटेल ने एनसीपी और शिवसेना के साथ हुई बातचीत का ब्योरा दिया था। माना जा रहा है कि सोनिया और पटेल के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर भी चर्चा हुई थी।

फिर देखेंगे क्या होता है: BJP

उधर, महाराष्ट्र में सरकार बनाने से एक बार इनकार कर चुकी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भले ही अब सरकार बनाने का दावा कर रहे हों, फिलहाल पार्टी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने जा रही। कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन करने के वाली शिवसेना से भी बीएमसी में नाता तोड़ने का बीजेपी फिलहाल कोई प्लान नहीं है। पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि बीजेपी के पास चिंता करने की कोई वजह नहीं है। पार्टियों के राज्यपाल से मिलने के बाद देखा जाएगा कि क्या होता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.