आधा दर्जन दबंगों ने घर पर चढ़ कर पूरे कुनबे को दौड़ा दौड़ा पीटा, कई लहूलुहान

(ब्यूरो कार्यालय)

कौशाम्बी (साई)। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया है। इस घटना में एक वृद्ध महिला सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात जगलाल नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ घर के पास बैठा था। तभी पड़ोसी सौरभ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर सौरभ अपने परिवार के सदस्यों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आया और जगलाल के पूरे परिवार पर हमला कर दिया। हमले में जगलाल, उसका भांजा विजय और उसकी माता राजकली गंभीर रूप से घायल हो गए। जगलाल की भांजी प्रीति को भी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार थाने में न्याय की गुहार लगा रहा है।

मनोज राव

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से मानसेवी तौर पर जुड़े हुए मनोज राव देश के अनेक शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.