मैं केरल का सीएम नहीं लेकिन हक दिलाना जिम्मेदारी : राहुल

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

वायनाड (सार्इ)। केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे। वायनाड के सेंट थॉमस चर्च में बने राहत कैंप में उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना। एक और राहत कैंप में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वह केरल के मुख्यमंत्री तो नहीं हैं लेकिन लोगों को उनका हक मिले यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।

आपको बताते चलें कि बारिश और बाढ़ के चलते केरल के कई जिलों के लोग राहत कैंपों में शिफ्ट हो गए हैं। मक्कियाड़ के हिल फेस स्कूल ऑडिटोरियम में बने राहत कैंप में लोगों का हालचाल जानने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं केरल का मुख्यमंत्री नहीं हूं। हम ना तो केरल की सत्ता में हैं और ना ही केंद्र में लेकिन यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपको आपका हक दिलाऊं।

गौरतलब है कि बाढ़ के चलते केरल में हजारों लोगों को उनके घर से विस्थापित होकर राहत कैंपों में रहना पड़ रहा है। राज्य में बाढ़ और बारिश के चलते मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। कई लोग अपने घर से गायब भी हुए थे, इनमें से कुछ के शव बाद में बरामद किए गए थे।