पीलीभीत में दो सगी बहनों की हत्या पर भड़के के पूर्व मंत्री कहा यूपी में जंगलराज

(अशोक कुमार मैथिल)
शाहजहांपुर (साई)। सपा सरकार में पूर्व मंत्री एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा है कि पीलीभीत में विश्वकर्मा परिवार की दो बच्चियों की हत्या, एक वही के बड़े नेता के इशारे पर की गई है।


श्री विश्वकर्मा ने शाहजहांपुर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि वह अभी बीसलपुर पीलीभीत से आए हैं उन्होंने विश्वकर्मा समाज की कन्याओं के घर पर गए और मृत बच्चियों की भाभी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस से वार्ता की जिसमें बच्चियों की भाभी ने बताया कि उसके साथ दो महिला पुलिस कर्मियों ने उसे नंगा करके प्रताड़ित किया तथा बहुत ही अत्याचार किए। पूरे मामले की पुलिस वीडियो बनाती रही और अपने आप बताती थी कि तुम्हें यह बोलना है उस समय वीडियो बंद कर दिया जाता था जब बच्चियों की भाभी को बुलाया जाता था तभी वीडियो बनाया जाता था।


पूर्व मंत्री ने कहा कि अपराधी कोई और है उनकी पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई है उन्होंने कहा है कि हम नए सिरे से विवेचना कराएंगे जो दोषी होगा वह जेल जाएंगे और जो दोषी नहीं है उन्हें जेल से छुड़ाया जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर अमृत बच्चियों के परिजनों को न्याय नहीं मिला और उन्हें नहीं छोड़ा गया तो यह आंदोलन विश्वकर्मा समाज पूरे प्रदेश में शुरू करेगा।


इस दौरान शाहजहांपुर विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने पीड़ित परिवार को ₹10250 की आर्थिक सहायता भी दी तथा शाहजहांपुर से सैकड़ों की तादाद में विश्वकर्मा समाज के लोग बीसलपुर पहुंचे थे। शाहजहांपुर पहुंचने पर पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा का विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने माल्यार्पण कर और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने विश्वकर्मा बंधुओं का कई जिलों को मिलाकर शाहजहांपुर में एक बड़ा सम्मेलन कराने का जिम्मेदारी भी अमित शर्मा को सौंपी है।