ममता बनर्जी संग आए कमल हासन

 

 

 

 

अंडमान-निकोबार के लिए हुआ गठबंधन

(ब्‍यूरो कार्यालय)

चेन्‍नई (साई)। कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) और ममता बनर्जी की तृमणूल के बीच गठबंधन हुआ है। कमल हासन ने सोमवार को बताया कि उनकी पार्टी केंद्रशासित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह लोकसभा सीट पर तृणमूल का समर्थन करेगी। आपको यह भी बता दें कि इस सीट पर पिछले दो चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिली थी।

कमल हासन ने सोमवार को कहा, ‘ममता बनर्जी से मुलाकात शानदार थी, हमें गर्व है कि मक्कल निधि मय्यम अंडमान में टीएमसी की सहयोगी है। हमें उम्मीद है कि यह रिश्ता भविष्य में आगे बढ़ेगा। मैं अंडमान ने टीएमसी कैंडिडेट के लिए प्रचार करूंगा।आपको यह भी बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को सिर्फ 2283 वोट मिले थे जबकि चुनाव जीतने वाली बीजेपी को कुल 90,969 वोट मिले थे।

गौरतलब है कि अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले कमल हासन अब औपचारिक रूप से राजनीति में उतर चुके हैं। हालांकि, वह खुद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। एमएनएम ने अपनी पार्टी से तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर मुख्य चुनाव और 18 सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए उम्मीदवार उतारे हैं।