मनोज मुकुंद नरवणे बने देश के 28वें आर्मी चीफ, जनरल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारतीय सेना के 28वें चीफ बन गए हैं। नरवणे ने जनरल बिपिन रावत की जगह ली। नरवणे को इसी साल सितंबर महीने में ही उन्होंने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभाली थी। ऑपरेशन और कमांड का लंबा अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के बाद सबसे अनुभवी अधिकारी हैं।

सेना भवन में जनरल रावत ने आज नरवणे को बेटन सौंपा। इससे पहले अपने विदाई संदेश में जनरल रावत ने नरवणे को काफी योग्य अधिकारी बताया था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह भारतीय सेना को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल आज ही दिसंबर को खत्म हुआ है। जनरल रावत ने जनरल नरवणे को 13 लाख की संख्या वाले भारतीय सेना की कमान सौंपी। बता दें कि रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है।