(ब्यूरो कार्यालय)
लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की मर्सेडीज कार को रिपेयर कराने के मूड में नहीं है। सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जाने वाली कार का बजट भी कम करने वाली है। इसके तहत मुलायम सिंह यादव से मर्सेडीज कार वापस ले ली जाएगी। इसके बदले उन्हें एक करोड़ के बजट में आने वाली टोयोटा प्राडो दी जाएगी।
अभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 1.5 करोड़ रुपये तक की कार दी जाती है। इसी के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव 1.5 करोड़ की मर्सेडीज एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं। अब यूपी सरकार 1.5 करोड़ के बजट को घटाकर एक करोड़ करने वाली है। राजस्व विभाग ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की कार में कुछ खराबी आ गई है, जिसके ठीक करने में 26 लाख रुपये का खर्च आएगा।
ऐसे में सरकार इतनी बड़ी राशि खर्च नहीं करना चाहती है। एक अधिकारी ने बताया, ‘राज्य सरकार के पास सिर्फ दो मर्सेडीज एसयूवी हैं, जिसमें से एक का इस्तेमाल सीएम योगी आदित्यनाथ करते हैं। राजस्व विभाग मुलायम सिंह यादव के लिए टोयोटा प्राडो लाने की योजना बना रहा है।‘ फिलहाल कार खराब होने के बाद मुलायम सिंह यादव बीएमडब्ल्यू का इस्तेमाल कर रहे हैं।