‘अम्मा’ के बाद PM मोदी हमारे डैडी, पूरे देश के डैडी

 

 

 

 

एआईएडीएडीएमके के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के मंत्री राजेंद्र बालाजी ने रागा आलाप

(ब्यूरो कार्यालय)

चेन्‍नई (साई)। तमिलनाडु के मंत्री और एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता केटी राजेंद्र बालाजी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी पार्टी के लिए पितातुल्य बताया है। बालाजी ने कहा, ‘मोदी हमारे डैडी हैं। वह देश के डैडी हैं। हम उनके नेतृत्व को स्वीकार करते हैं।

महाराजपुरम में पत्रकारों से बातचीत में केटी राजेंद्र ने यह टिप्पणी की। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन कैसे कर सकती है जबकि पूर्व में दिवंगत जयललिता इससे बचती रही हैं, बालाजी ने कहा, ‘अम्मा (जयललिता) का निर्णय अलग था। पर, उनकी (अम्मा जैसी बड़ी शख्सियत) की अनुपस्थिति में पीएम मोदी ही हमारे डैडी हैं। वह देश के डैडी हैं।

मोदीजी को लेकर अम्मा के मन में सम्मान था

इस सवाल पर कि 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान जयललिता ने खुद को मोदी से बेहतर करार दिया था, मंत्री ने कहा, ‘जयललिता ने कभी खुद को मोदी के खिलाफ खड़ा नहीं किया था। वह दुनिया को सिर्फ यह दिखाना चाहती थीं कि तमिलनाडु में भी एक मजबूत नेतृत्व मौजूद है। अन्यथा मोदीजी को लेकर उनके मन में भी सम्मान था। यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय भी उनमें अच्छी दोस्ती थी।