(ब्यूरो कार्यालय)
लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गन्ने और चरी के बीच फर्क बताने की चुनौती दी है। प्रियंका पिछले कुछ समय में प्रदेश में किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया होने पर सवाल उठाती रही हैं।
रविवार को भी प्रियंका ने किसानों की परेशानी को लेकर ट्वीट किया था, ‘बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश के मेरे किसान भाइयों की हजारों एकड़ फसल चौपट हो चुकी है। फसल पकने के समय इस प्राकृतिक आपदा के कारण मेरे किसान भाईयों का बहुत नुकसान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं।‘
प्रियंका अपने भाषणों में भी किसानों की दुर्दशा का जिक्र करती रही हैं। इसी संदर्भ में राणा ने प्रेस से बातचीत में कहा, ‘प्रियंका गन्ने और स्थानीय स्तर पर उगाई जाने वाली फसल चरी के बीच अंतर बता दें तो मैं मान जाऊंगा कि उन्हें किसानों के हित के बारे में बोलने का हक है।‘
राणा ने दावा किया कि वर्ष 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से अब तक किसानों का करीब 60 हजार करोड़ रुपये बकाया गन्ना मूल्य चुकाया जा चुका है। यह रकम कई राज्यों के कुल बजट से भी ज्यादा है।
इस सवाल पर कि क्या बीजेपी पिछले साल हुए कैराना लोकसभा चुनाव में मिली हार के झटके से उबर पायेगी, राणा ने कहा ”उपचुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं होता। बीजेपी इस बार कैराना सीट जरूर जीतेगी।‘
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.