सरेआम अधेड़ को बदमाशों ने गोली मारकर पिपरी पुलिस के समक्ष पेश की खुली चुनौती

(ब्यूरो कार्यालय)
कौशंबी (साई)। कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव के पास सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति के ऊपर बदमाशों ने सरेआम फायर झोंक कर फरार हो गए।
बदमाशों की गोली से घायल व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की काफी मात्रा में भीड़ जमा हो गई और पीड़ित को इलाज हेतु प्रयागराज जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
सूचना पाकर घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी चायल सहित पिपरी पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की निशानदेही पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद दुबे उर्फ गुनी महराज उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व बद्रीप्रसाद सड़क के किनारे चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे उसी वक्त बाइक सवार तीन बदमाश आए और चाय की दुकान पर बैठकर चाय पीने लगे।
चाय पीने के दौरान चंद्रिका प्रसाद दुबे और बदमाशों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई तीखी नोकझोक होने लगी उसी दौरान बदमाशों ने आवेश में आकर तमंचा निकाल कर चंद्रिका प्रसाद के ऊपर फायर झोंक दिया फायर झोंकने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पिपरी पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की निशानदेही पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.