सात माह से बंद छिंदवाड़ा नागपुर रेलखण्ड पर 01 अप्रैल से दौड़ेंगे रेल के पहिए

रीवा, शहडोल से नागपुर रेलगाड़ी अब पुनः होगी आरंभ, नागपुर छिंदवाड़ा के बीच आरंभ होगा रेलगाड़ी का परिचालन
(एस. के. आहूजा)
बिलासपुर (साई)। छिंदवाड़ा से बरास्ता सौंसर रेखण्ड पर लगभग सात माहों से थमे रेल के पहिए 01 अप्रैल से पुनः आरंभ हो जाएंगे। इस रेलखण्ड पर संचालित होने वाली सात रेलगाड़ियों का परिचालन इस रेलखण्ड पर 25 अगस्त 2024 से बंद था, क्योंकि भिमालगोंदी और भण्डारखुण्ड रेलवे स्टेशन के बीच एक पुल में दरार पाई गईं थीं।
बिलासपुर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान परिचालन प्रबंधक कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अब इस रेलखण्ड में सुधार कार्य करवा दिए गए हैं। इस कार्यालय के द्वारा 30 मार्च को एक आदेश जारी किया जाकर छिंदवाड़ा जिले के भिमालगोंदी और भण्डारकुण्ड के बीच 25 अगस्त 2024 से जिस यातायात को स्थगित किया गया था, उस खण्ड में 29 मार्च 2025 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से रेलगाड़ी के संचालन की अनुमति प्रदान की है।
सूत्रों ने आगे बताया कि 01 अप्रैल से रेल संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन (इतवारी) के बीच बरास्ता नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सप्ताह में चार दिन रेल संख्या 11755 इतवारी से रीवा 02 अप्रैल से अपने पूर्व के मार्ग पर संचालित होंगी।
सूत्रों की मानं तो इसके अलावा रेल संख्या 11201 नागपुर से शहडोल एक्सप्रेस बरास्ता इतवारी, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर 01 अप्रैल से एवं 11202 शहडोल से नागपुर प्रतिदिन पूर्ववत संचालित होगी।
एसईसीआर के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को यह भी बताया कि रेल संख्या 58819 इतवारी छिंदवाड़ा, एवं 58820 छिंदवाड़ा से इतवारी, 58821 इतवारी छिंदवाड़ा एवं 58822 छिंदवाड़ा से इतवारी के बीच सवारी रेल गाड़ी का संचालन भी 01 अप्रैल से आरंभ हो जाएगा।

प्रीति भौसले

लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं प्रीति भोसले, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में पत्रकारिता करने के साथ ही समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से जुड़ी हुई हैं, प्रीति भोसले .... समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.