जालौन में गरजे राजा भैया

कहा विपक्षी पार्टियों को सिर्फ पश्चिम के दिखते हैं किसान, बुंदेलखंड और अवध के किसानों का यह पार्टियां नहीं रखती ध्यान,
(ब्यूरो कार्यालय)
जालौन (साई)। बुंदेलखंड के जालौन पहुंचे जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने सपा और भाजपा पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने इन दोनों पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने भाषा की मर्यादा को तोड़ दिया है और यह दोनों पार्टियां को सिर्फ पश्चिम के किसान दिखाई देते हैं, कभी भी इन पार्टियों को बुंदेलखंड, अवध और पूर्वांचल के किसानों की समस्या नहीं दिखाई दी।
यह बात उन्होंने जालौन के माधौगढ़ विधानसभा के कोंच में कही। राजा भैया माधौगढ़ प्रत्याशी डॉ बृजेश सिंह राजावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने सपा और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी भी किसी पार्टी को मंच की मर्यादा नहीं भूलनी चाहिये, इन दोनों पार्टियों ने मंच की मर्यादा को तोड़ दिया है और भाषा पर कोई भी नियंत्रण नहीं रह गया है, इसीलिए यह दोनों पार्टियां एक दूसरे पर कटाक्ष कर रही हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा को सिर्फ पश्चिम के गन्ना किसान दिखाई देते हैं, कभी भी इन्होंने बुंदेलखंड, अवध और पूर्वांचल के सीमांत किसानों पर ध्यान नहीं दिया, जबकि यहां के किसानों की समस्या बहुत थोड़ी है, इन्होंने न ही कभी राष्ट्रीय पटल पर इन मुद्दों को उठाया है, इसीलिए उनकी पार्टी ने इन सभी मुद्दों को सदन में रखा और आगे भी इन मुद्दों को लेकर जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में किसी की सरकार नहीं बनती है और जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी को किसी का समर्थन करना होगा तो वह अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से पूछकर समर्थन देंगे।
उन्होंने स्वर कोकिला के निधन पर भी दुख जताया है उन्होंने कहा कि उनकी मौत बहुत ही दुखदाई है ,वसंत ऋतु में स्वर कोकिला का जाना निश्चित ही कष्ट दाई है और कोई भी स्वर कोकिला की जगह नहीं ले सकता है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्दी पार्टी अन्य सीटों पर भी अपने प्रत्याशी को उतारने की चर्चा करेगी, वर्तमान में सिर्फ 19 प्रत्याशी ही उन्होंने चुनावी मैदान में उतारे हैं।