13 अगस्त का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन पढिए

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में ब्रहस्पतिवार 13 अगस्त का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन, अब आप शरद खरे से समाचार सुनिए.
—–
राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष रहे सचिन पायलट ने एक महीने की रस्साकशी के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। कांग्रेस विधायक दल की मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक से ठीक पहले यह भेंट हुई। इस बैठक से ठीक पहले अशोक गहलोत ने ट्विटर पर प्रदेश में चले सियासी संकट को लेकर सुलह का नया फॉर्मूला दिया। अपने इस ट्वीट में अशोक गहलोत ने विधायकों को संदेश देते हुए लिखा है कि पार्टी का संघर्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र को बचाने का है। पिछले एक महीने में पार्टी में जो भी गलतफहमी हुई है, हमें लोकतंत्र के हित में देश और राज्य को ध्यान में रखते हुए इसे क्षमा करने और भूलने की जरूरत है।
पायलट और गहलोत की इस मुलाकात से ठीक पहले अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ षड़यंत्र के आरोपी पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक भंवरलाल शर्मा के निलंबन को कांग्रेस पार्टी ने वापस ले लिया है।
—–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनने का रेकॉर्ड कायम किया है। अटल बिहारी वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने। अब वे भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं। अटल बिहारी वाजपेयी वाजपेयी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हुए थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था।
—–
रूस के कोरोना वैक्सीन बनाने के दावे के बाद से ही विवाद भी आरंभ हो चुका है। अमेरिका से लेकर जर्मनी तक मास्को की वैक्सीन स्पूतनिक-वी पर शक जाहिर कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी रूस से कई सबूत मांग लिए हैं। इधर कई विशेषज्ञ वैक्सीन बनाने की हड़बड़ाहट में उसकी सुरक्षा और प्रभाव को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, जबतक तीसरे स्टेज के डेटा पर चर्चा नहीं हो जाती वैक्सीन को सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। इस बीच, रूस ने कहा है कि उसे 20 देशों से करोड़ों डोज का ऑर्डर मिल चुका है।
ओटागो यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग मामलों के विशेषज्ञ प्रोफेसर डेविड मर्डाेक ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन पर अपनी टिप्पणी में कहा कि जिस वैक्सीन के सबसे पहले और प्रभावी होने की बात कही जा रही है उसका तीसरे चरण का ट्रायल अगले साल के शुरू में खत्म होगा।
—–
कोरोना वायरस के कारण अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब 16 अगस्त को प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इनमें माता वैष्णो देवी का धाम भी शामिल है। माता वैष्णो देवी यात्रा को आरंभ करने का फैसला इसलिए किया गया है, क्योंकि माता वैष्णो देवी बोर्ड के पास पूरे इंतजाम हैं। इसके लिए एसओपी के अनुसार पूरे नियम बना लिए गए है। तैयारियों को आरंभ कर दिया गया है, जिससे भक्तों को माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए आने दिया जाए।
कोरोना के बीच माता की यात्रा को बंद कर दिया गया था। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी गई। कटड़ा का पूरा दारोमदार यात्रियों पर निर्भर रहता है। ऐसे में पिछले चार-पांच महीनों से कटड़ा में व्यापार ठप्प पड़ा हुआ है।
—–
पूरे महाराष्ट्र को पर्यावरण की तरफ बढ़ने का संदेश देने वाले ठाणे महानगर पालिका ने इस बार गणेश विसर्जन के लिए डीजी ठाणे प्रणाली का उपयोग करने का फैसला किया है। इस प्रणाली के तहत अब लोग बप्पा की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए एक साथ विसर्जन स्थल पर नहीं आ पाएंगे। विसर्जन के लिए पहले उन्हें ऑनलाइन समय बुक करना होगा और पालिका द्वारा दिए गए समय पर ही विसर्जन स्थल पर वे जा सकेंगे।
कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का गणेश मंडल और नागरिक पालन करें, इस बात की अपील ठाणे महानगरपालिका के महापौर नरेश मस्के और कमिश्नर डॉ.विपिन शर्मा ने की है।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
चीन ने ब्राजील से भेजे गए फ्रोजन चिकन के पंख में कोरोनावायरस मिलने का दावा किया है। पिछले हफ्ते यहां के यांताई शहर में इक्वाडोर से भेजी गईं समुद्री झींगा मछली भी संक्रमित मिलने की बात कही गई थी। चीन ने जून में ब्राजील समेत कुछ अन्य देशों से मीट इंपोर्ट रोक दिया था। हालांकि, बाद में इसे हटा लिया गया था।
शेनझेन के लोकल डिजीज कंट्रोल सेंटर (सीडीसी) ने नियमित जांच के दौरान ब्राजील से भेजे गए चिकन का सैंपल लिया था। जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि संक्रमित चिकन के संपर्क में आए कुछ लोगों और दूसरे प्रोडक्ट की भी जांच की गई, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल ब्राजील ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
—–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के ईमानदार करदाताओं के लिए नया प्लेटफॉर्म ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट (पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान) लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि इसमें 3 बड़े रिफॉर्म- फेसलेस एसेसमेंट, टैक्सपेयर चार्टर और फेसलेस अपील शामिल हैं। पहले दो 13 अगस्त से लागू हो गए हैं, जबकि फेसलेस अपील की व्यवस्था 25 सितंबर यानी दीनदयाल उपाध्याय जन्म दिवस से लागू हो जाएगी।
इसमें फेसलेस एसेसमेंट के बारे में प्रधानमंत्री ने समझाया कि इसके अनुसार आप जिस शहर में रिटर्न फाइल कर रहे हैं, वहां का इनकम टैक्स अफसर आपका केस नहीं देखेगा, बल्कि कंप्यूटराइज्ड प्रोसेस से देशभर के किसी भी अफसर को केस अलॉट हो जाएगा। इससे इनकम टैक्स अफसर टैक्सपेयर्स को बेवजह परेशान नहीं कर सकेंगे।
फेसलेस अपील के संबंध में उन्होंने कहा कि नोटिस मिलने के बाद के प्रोसेस को लेकर भी टैक्सपेयर को कोई आपत्ति है तो वह अपील कर सकता है। यह भी फेसलेस प्रोसेस होगी, यानी अपील करने वाले और जिस अफसर के पास अपील पहुंचेगी वे दोनों एक-दूसरे से अनजान रहेंगे।
—–
यूजर्स के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा बाजार रहे भारत में दोबारा आने के लिए टिकटॉक बेकरार है। टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस इसके भारतीय कारोबार को बेचने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोटर््स के अनुसार, बाइटडांस शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक का भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को बेच सकती है। इस संबंध में दोनों कंपनियों के बीच जुलाई के आखिर में बातचीत शुरू हुई थी। हालांकि, दोनों कंपनियां अभी किसी भी सौदे पर नहीं पहुंची हैं।
लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने चीन की कंपनियों के 59 ऐप पर बैन लगा दिया था। इसमें टिकटॉक, वीचैट, अलीबाबा ग्रुप का यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज जैसे पॉपुलर ऐप शामिल थे। इसके बाद सरकार ने पिछले महीने जुलाई में भी चीन के 47 ऐप पर बैन लगाया था। इसमें अधिकांश पहले बैन किए गए ऐप के क्लोन थे। इस प्रकार भारत सरकार अब तक चीन के 106 ऐप पर बैन लगा चुकी है। टिकटॉक के भारतीय कारोबार की वैल्यू 3 बिलियन डॉलर के करीब आंकी गई है।
—–
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 24 लाख 16 हजार 169 पहुंच गई है। इसमें से सक्रिय मरीजों की तादाद 06 लाख 55 हजार 457 और रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 17 लाख 12 हजार 913 है। इस बीमारी से र्हुइं मृत्यु का आंकड़ा 47 हजार 325 हो गया है। जिन राज्यों में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मरीजों की तादाद पांच हजार से अधिक हो गयी है उनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 01 लाख 47 हजार 513 एक्टिव मरीज हैं।
इसके बाद आंध्र प्रदेश में 90 हजार 840 एक्टिव मरीज, कर्नाटक में 80 हजार 341 एक्टिव मरीज, तमिलनाडु में 52 हजार 929, उत्तर प्रदेश में 49 हजार 347, बिहार में 30 हजार 10, पश्चिम बंगाल में 26 हजार 03, तेलंगाना में 22 हजार 736, असम में 21 हजार 626, उड़ीसा में 15 हजार 807, गुजरात में 14 हजार 184, राजस्थान में 14 हजार 56, केरल में 13 हजार 47, दिल्ली में 10 हजार 975, मध्य प्रदेश में 09 हजार 317, पंजाब में 09 हजार 22, झारखण्ड में 07 हजार 705, जम्मू काश्मीर में 07 हजार 392 और हरयाणा में 06 हजार 827 एक्टिव मामले हैं।
————
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में ब्रहस्पतिवार 13 अगस्त का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन। शुक्रवार 14 अगस्त को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर उपस्थित होंगे, यदि आपको ये ऑडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब अवश्य करें। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, नमस्कार।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.