(ब्यूरो कार्यालय)
चंडीगढ (साई)। लोकसभा चुनावों के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह की पहली कैबिनेट बैठक से गायब रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को बिजली एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सिद्धू के अलावा कई अन्य मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन नहीं होने पर अमरिंदर और सिद्धू में जुबानी जंग चल रही थी। सिद्धू ने सीएम पर पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
सिद्धू के पास इससे पहले स्थानीय निकाय मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। उनके पास इसके अलावा पर्यटन एव संस्कृति मंत्रालय की भी जिम्मेदारी थी। आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिद्धू से पर्यटन और संस्कृति मामलों का प्रभार भी ले लिया गया है। चार मंत्रियों को छोड़कर बदलाव के तौर पर अन्य सभी मंत्रियों के प्रभारों में कुछ फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार के कामकाज में और सुधार होगा तथा पारदर्शिता और कुशलता आएगी ।
सीएम ने स्थानीय शासन विभाग का जिम्मा मंत्रिमंडल के अपने सबसे वरिष्ठ सहयोगी ब्रह्म मोहिंद्र को दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू को बिजली तथा नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा का प्रभार दिया गया है और उनके पर्यटन तथा संस्कृति मामलों का प्रभार चरणजीत सिंह चन्नी को सौंपा गया है। मोहिंद्र के पास रहे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण का प्रभार अब बलबीर सिद्धू को दिया गया है। चन्नी के तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार विभाग को कायम रखा गया है और उनके विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रभार मुख्यमंत्री ने ले लिया है । बलबीर सिद्धू के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी प्रभार तृप्त बाजवा को दिया गया है। उन्हें उच्च शिक्षा का भी प्रभार मिला है। बाजवा के पास ग्रामीण विकास और पंचायत प्रभार कायम है। उनसे आवास और शहरी विकास ले लिया है। इसे सुखविंदर सिंह सरकारिया को दिया गया है। मनप्रीत बादल के पास वित्त, योजना और कार्यक्रम क्रियान्वयन का विभाग बना रहेगा लेकिन मुख्यमंत्री ने शासन सुधार अपने पास लेने का फैसला किया है। स्कूली शिक्षा का प्रभार विजय इंद्र सिंगला को दिया गया है।
बता दें कि लोकसभा चुनावों के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पहली कैबिनेट बुलाई थी। सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अनुचित तरीके से कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और कुछ लोग उन्हें पार्टी से बाहर निकालना चाहते हैं।
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे सिद्धू ने कैप्टन पर ही निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए मुझ पर निशाना साधा जा रहा है, जो कि गलत है। हार सामूहिक जिम्मेदारी है। मुझे महत्वहीन नहीं समझा जा सकता है। सिर्फ मेरे ही खिलाफ ऐक्शन क्यों लिया जा रहा है? बाकी नेताओं-मंत्रियों के खिलाफ क्यों नहीं? मैं हमेशा ही बेहतर परफॉर्मर रहा हूं।‘

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.