आरक्षित जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा कब्जा राजस्व की कार्यवाही हुई बेअसर

(ब्यूरो कार्यालय)
चित्रकूट (साई)। चित्रकूट के ग्राम पंचायत अकबरपुर में इन दिनों फिर भू माफिया सक्रिय होते नजर आ रहे हैं कुछ दिन पहले राजस्व विभाग के द्वारा अकबरपुर ग्राम पंचायत की आरक्षित जमीन गाटा संख्या 710 व 711 पर जहां भूमाफिया कब्जा कर रहे थेI

जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार व लेखपाल वाह प्रधान पति शंभू सिंह चंदेल की मौजूदगी में काम को रुकवाया गया था लेकिन समय बीतते ही फिर भू माफिया ग्राम पंचायत की आरक्षित जमीन पर सक्रिय हो गए हैं और इनके द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है यदि हम कार्रवाई की बात करें तो कार्रवाई भू माफियाओं के आगे सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है।

वैसे तो ग्राम पंचायत की आरक्षित जमीन जहां धीरे-धीरे माफियाओं के कब्जे पर 50% हो चुकी है तो वही ग्राम पंचायत की आरक्षित बची कुची जमीन पर भी अब भू माफियाओं की नजर पड़ गई है और अब धीरे-धीरे जमीन पर निर्माण कार्य करा कर भूमि को कब्जा किया जा रहा है सूत्रों की मानें तो सूत्रों का कहना है कि क्षेत्रीय राजस्व अमला का अभी भू माफियाओं को आरक्षित जमीन पर कब्जा करने की छूट दी जा रही है और ग्राम प्रधान पति के द्वारा भू माफियाओं से सांठगांठ कर मन मुताबिक शासकीय जमीन को कब्जा कराने के लिए सुविधा शुल्क ली जा रही है यही वजह है कि क्षेत्रीय राजस्व विभाग के अधिकारी व लेखपाल की निगाह ग्राम पंचायत की आरक्षित जमीन पर जो भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं उन पर नहीं पड़ रही है और कार्यवाही सिर्फ कागजों पर की जा रही हैI

जबकि चित्रकूट उप जिला अधिकारी के द्वारा जानकारी मिलते ही भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ उप जिला अधिकारी के दफ्तर तक ही सीमित है और इन दिनों ग्राम पंचायत की आरक्षित जमीन पर धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है वही ग्राम पंचायत की आरक्षित जमीन को लेकर ग्राम वासियों में काफी चिंता देखने को मिल रही हैI

ग्राम वासियों का कहना है कि राजस्व विभाग यदि इसी तरह है आंख बंद किया रहा तो आने वाले समय में ग्राम पंचायत के पास आरक्षित जमीन भी नहीं बचेगी वहीं अब देखना यह है कि भूमाफिया पर आखिर कब राजस्व विभाग शिकंजा कस पाएगा या फिर उत्तर प्रदेश के सुबे की सरकार की भू एंटी रोमियो कानून भू माफियाओं के आगे दम तोड़ देगा।