सिवनी के समीर को आतंकियों ने मारी गोली, देर रात कोलकता पहुंचेगी पार्थिव देह

(रश्मि सिन्हा)
नई दिल्ली (साई)। अपनी शिक्षा दीक्षा सिवनी में ही पूरी करने वाले सिवनी के मूल निवासी समीर वरन गुहा को काश्मीर के पहलगाम में गत दिवस हुए आतंकी हमले में गोली मार दी गई, जिससे उनका निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह देर रात कोलकता पहुंचेगी, देर रात ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
11 अक्टूबर 1970 को सिवनी में ही जन्मे समीर गुहा की प्राथमिक शिक्षा सिवनी के महात्मा गांधी स्कूल में हुई। छटवीं से बारहवीं तक की उनकी शिक्षा मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला सिवनी में और इसके उपरांत उन्होंने बीएससी की पढ़ाई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की।
उनका चयन केंद्र सरकार के नेशनल सेंपल सर्वे आर्गनाईजेशन (एनएसएसओ) में हुआ जहां वर्तमान में वे प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के पद पर पश्चिम बंगाल के कोलकता में पदस्थ थे। उनके पारिवारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि वे हर साल गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ भ्रमण पर जाया करते थे।
उनका बचपन गणेश चौक से बरघाट रोड पर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर के बाजू वाले घर में बीता और उसके बाद उनके परिजन बारापत्थर की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में मरहाई माता मंदिर के सामने निवास करने लगे। पारिवारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आतंकवादियों ने उनसे उनका परिचय पूछा और उसके उपरांत उन्हें गोली मार दी।
आपके पिता स्व. अजीत वरन गुहा के द्वारा सत्तर के दशक तक बारापत्थर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने होटल पथिक का संचालन किया, जो उस दौर की मशहूर होटल्स में शुमार थी। अजीत वरन गुहा के द्वारा नब्बे के दशक में जबलपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र के विशेष प्रतिनिधि के बतौर भी काम किया।
आपके दो चाचा और तीन बुआ हैं। जिनमें से एक चाचा देवलोकगमन कर चुके हैं। आपकी बुआ सिवनी की महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तो एक सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षिका थीं। आपके अग्रज महाराष्ट्र बैंक में प्रबंधक हैं।
परिवारिक सूत्रों ने बताया कि अपकी पार्थिव देह देर रात तक कोलकता पहुंचेगी जहां रात में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट परिवार इस दुख की घड़ी में परिजनों को गहन दुख सहने की क्षमता ईश्वर से प्रदान कर दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना ईश्वर से करता है।

हर्ष वर्धन वर्मा

हर्ष वर्धन वर्मा का नाम टीकमगढ़ जिले में जाना पहचाना है. पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय तक सक्रिय रहने के बाद एक बार फिर पत्रकारिता में सक्रियता बना रहे हैं हर्ष वर्धन वर्मा . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.