‘कश्मीर में इंटरनेट पर गंदी फिल्में ही देखते हैं : सारस्‍वत

 

 कहा : बैन करने से कोई फर्क नहीं पड़ा

(ब्यूरो कार्यालय)

गांधी नगर (साई)। नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने कश्मीर में इंटरनेट बैन को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस बैन का कोई खास फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वहां इंटरनेट पर गंदी फिल्में देखने के अलावा लोग कुछ नहीं करते हैं। सारस्वत शनिवार को एक संस्थान के सालाना दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे।

एक सवाल के जवाब में वीके सारस्वत ने कहा, ‘कश्मीर में इंटरनेट बंद है, मगर गुजरात में तो चल रहा है। कश्मीर में इंटरनेट बंद करने के पीछे कुछ वजह है। अगर कश्मीर में स्थिरता लानी है और उसे एक राज्य के तौर पर आगे लाना है, तो हमें मालूम है वहां ऐसे तत्व हैं जो संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग करेंगे और हम जो शांति लाना चाहते हैं और कानून-व्यवस्था लाना चाह रहे हैं, उसे खराब करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे जो पॉलिटिशन कश्मीर जाना चाहते हैं, वे क्यों जाना चाहते हैं। वे दिल्ली की तरह कश्मीर में भी सड़कों पर प्रदर्शन भड़काना चाह रहे हैं। सोशल मीडिया इसमें आग की तरह काम करता है। ऐसे में इंटरनेट बंद है तो वहां क्या फर्क पड़ता है। और वैसे भी वहां इंटरनेट पर गंदी फिल्में देखने के अलावा कुछ नहीं करते हैं आप?’ देखें विडियो-

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रटरी रोहित कंसल ने बताया कि बारीकी से समीक्षा के बाद प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय प्रीपेड सिम कार्ड्स पर वॉइस और एसएमएस सेवा दोबारा शुरू करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जम्मू के सभी 10 जिलों में पोस्टपेड पर 2जी इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है। हालांकि अभी बडगाम, गंडरबल, बारामुला, श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।