परिवार के 5 शव मिलने से लगाई जा रहीं अटकलें

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। बुधवार को दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक ही घर के 5 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक बार फिर लोगों के जेहन में जुलाई 2018 में हुए बुराड़ी कांड की याद ताजा हो गई है। वही बुराड़ी कांड जिसमें एक ही घर में परिवार के 11 लोगों के शव मिले थे। ये सभी फांसी पर लटके मिले थे और काफी समय तक इस सामूहिक खुदकुशीके कारण का पता नहीं चला था। भजनपुरा मामले में फिलहाल मौत की कोई वजह सामने नहीं आई है।

कुछ समय बाद बुराड़ी वाले मामले में ये जानकारी सामने आई थी कि यह परिवार एक तांत्रिक के संपर्क में था और तंत्र-मंत्र के चक्कर में था। सवाल यह है कि क्या भजनपुरा का परिवार भी कहीं किसी तांत्रिक के चक्कर में तो नहीं था? क्या यह परिवार भी किसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर सामूहिक खुदकुशीको अंजाम तो नहीं दे बैठा? ऐसी क्या वजह थी कि परिवार में सब कुछ ठीक होते हुए भी परिवार के सभी लोग एक साथ मृत पाए गए? क्या यह खुदकुशी का मामला है या फिर कोई सोची-समझी हत्या की साजिश? शुरुआत में तो ऐसा लग रहा है जैसे कि भजनपुरा में बुराड़ी पार्ट- 02 दोहराया गया है। फिलहाल सवाल कई हैं लेकिन इनके जवाब आने वाले वक्त के पास ही हैं।

पुलिस के मुताबिक, भजनपुरा के गली नं- 11 में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले जो कई दिनों से घर में पड़े थे। मरने वालों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। परिवार के मुखिया शंभुनाथ (43 वर्षीय) और उनकी पत्नी सुनीता (38 वर्षीय) के अलावा उनके तीनों बच्चों के शव घर में मिले हैं। वह बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले थे।

आर्थिक हालत भी थी ठीक

एक साथ परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से आसपास के लोग सदमे में हैं। पहले शंभुनाथ भजनपुरा में ही जूस बेचने का काम करते थे लेकिन पिछले करीब 1 साल से उन्होंने बैटरी रिक्शा चलाने का काम शुरू कर दिया था। उनके परिवार में भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी और ना ही आर्थिक हालात खराब थे।

पुलिस के अनुसार, स्कूल से पता करने पर मालूम हुआ कि बेटी कोमल आखिरी बार 3 फरवरी को स्कूल गई थी। घर के भीतर खून बिखरा हुआ था। मेन गेट से ताला लगा हुआ था, पीछे का दरवाजा भी था।

पुलिस को सुबह 11.30 बजे पड़ोसियों ने फोन किया था। उनकी शिकायत थी कि उस घर में से कुछ बदबू आ रही है। फिर पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा। दरवाजा खुला तो पुलिस और वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। वहां एक नहीं पूरे पांच शव थे। मिली जानकारी के मुताबिक, शव सड़ चुके थे। फिलहाल उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को घर से फिलहाल कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है।