सुप्रिया ग्रुप को मिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मान

(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। आज़ादी का 75 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार व रक्षा मंत्रालय और सांस्कृतिक मंत्रालय के तत्वावधान में वंदे भारतम् नृत्य उत्सव प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
इसमें चार अलग-अलग विधाओं में (शास्त्रीय, लोक, आदिवासी और समकालीन) देशभर से 3000 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें पहले राज्य, जोनल और राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हुई और अंत में नृत्य कौशल को देखते हुए निर्णायक मंडल ने 15 राज्यों से सर्वश्रेष्ठ 36 टीमों का चयन हुआ।
प्रयागराज से सुप्रिया डांस ग्रूप ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, सुप्रिया सिंह रावत ने ढेढ़िया नृत्य जो की प्रयागराज का पारंपरिक नृत्य हैं उसी पंरपरा को आगे ले जाने के लिए ढेढ़िया की प्रस्तुति के साथ इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। उन्होंने बताया की उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत के साथ राज्य, जोनल से होते हुए 19 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति दी और इस प्रतियोगिता में विजेता के रूप में चुनें गए।
सुप्रिया सिंह रावत शहर की युवा नृत्य निर्देशिका हैं उन्होंने बताया इसके पहले भी उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतियां दें चुकी हैं पर ये अनुभव बहुत ही अलग रहा क्योंकि इस प्रतियोगिता में देश भर से टीमों ने हिस्सा लिया और विभिन्न विधाओं के साथ तरह तरह वाद्य यंत्र, परिधान, मुखौटे इस उत्सव की शोभा बढ़ा रहे थे इस प्रतियोगिता में भारत की अखंडता और समृद्ध संस्कृति को जानने और देखने का मौका मिला साथ ही ये हर्ष का विषय था की जिस राजपथ पर प्रस्तुति देने का सपना बचपन से था वो साकार हुआ और उन्होंने आर-डे परेड में 26 जनवरी को प्रस्तुति दी इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी फोटो के साथ ट्वीट करते हुए उनकी टीम को बधाई दी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.