सुषमा ने मांगी पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों के अपहरण के मामले पर रिपोर्ट

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो बहनों को अगवा कर उनका धर्म परिवर्तन करने की घटना पर विदेश मंत्रालय ने संज्ञान लिया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस पूरे मामले पर भारतीय हाई कमिशन से रिपोर्ट मांगी है। होली के दिन एक हिंदू परिवार की दो नाबालिग बेटियों को अगवा कर न सिर्फ उनकी जबरन शादी करा दी गई बल्कि उनका धर्म परिवर्तन कर दिया गया। यह घटना मीडिया में प्रकाशित हुई, जिसका काफी विरोध हो रहा है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए घटना के रिपोर्ट की जानकारी मांगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने इस घटना पर भारतीय हाई कमिशन से रिपोर्ट मांगी है।बता दें कि पाक पीएम इमरान खान नए पाकिस्तान का दावा करते हुए बार-बार कहते हैं कि उनके कार्यकाल में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान जहां अल्पसंख्यकों को समानता का अधिकार देने का दावा कर रहे हैं वहीं सिंध प्रांत में होली के दिन हुई एक घटना ने उनके नया पाकिस्तानके दावे की पोल खोल दी है। इस घटना के प्रकाशित होने के बाद पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर काफी किरकिरी हो रही है।

घटना सिंध प्रांत के घोटकी जिले में हुई है जहां अल्पसंख्यक प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने घटना पर एफआईआर दर्ज नहीं की थी और विरोध प्रदर्शन को देखने के बाद एफआईआर दर्ज की गई। नीय पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट का आरोप है कि प्रदर्शन को देखने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। दोनों लड़कियों के पिता भी प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने रो-रोकर अपना हाल सुनाया।