सुषमा स्वराज ने खाली किया अपना सरकारी आवास

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है। स्वराज ने ट्विटर पर सरकारी बंगला खाली करने की सूचना देते हुए बताया कि उनसे अब पुराने नंबर पर संपर्क नहीं होगा।

बता दें कि इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था और न ही मोदी कैबिनेट में उन्हें जगह दी गई। लोकसभा चुनावों से पहले ही उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से अब चुनाव नहीं लड़ेंगी।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैंने 8 सफदरजंग लेन का अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। कृप्या नोट कर लें कि अब मैं पुराने पते और फोन नंबर पर उपलब्ध नहीं रहूंगी।बता दें कि पिछली सरकार में सुषमा सबसे सक्रिय मंत्रियों में से एक थीं और ट्विटर के जरिए विदेश में फंसे कई भारतीयों की मदद कर काफी तारीफ बटोरी थी।

नए लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से कई पुराने मंत्री और सासंद अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं। आज सुषमा स्वराज ने भी सरकारी आवास खाली कराने की पुष्टि कर दी। कुछ दिन पहले ऐसी चर्चा थी कि गुणा से इस बार चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपना सरकारी आवास खाली कर दिल्ली में लुटियंस इलाके में किराए पर बंगला देख रहे हैं।