(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने अपनी फ्री कोचिंग स्कीम को लेकर कहा है कि इसके जरिए लाभ पाने वाले टेलर का एक बेटा भी उनके बेटे के साथ आईआईटी में पढ़ाई करेगा।
उन्होंने कहा कि इस कोचिंग के चलते देश के सबसे अहम इंजिनियरिंग इंस्टिट्यूट में एक टेलर का बेटा पढ़ाई कर सकेगा। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे बेहद खुशी है कि इस वर्ष मेरा बेटा और इनका बेटा दोनों एक साथ IIT में जा रहे हैं। बरसों से यह प्रथा चली आ रही थी कि गरीब का बेटा अच्छी शिक्षा के अभाव में गरीब रहने पर मजबूर था। अब सबको अच्छी शिक्षा और ट्रेनिंग देकर हमने गरीब और अमीर के बीच की दूरी खत्म की है।‘
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने 16 वर्षीय विजय कुमार को लेकर यह बात कही, जिन्हें जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत 4,953 छात्रों के साथ दाखिला मिला था। आईआईटी में दाखिले के लिए कुमार ने पहली बार में ही जेईई की परीक्षा को पास किया। दिल्ली सरकार ने 2017 में इस स्कीम को लॉन्च किया था, जिसके तहत दलित वर्ग से आने वाले छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘विजय कुमार के पिता टेलर हैं, उसकी मां होम मेकर हैं। मैं बेहद खुश हूं कि विजय को आईआईटी में ऐडमिशन मिला है। दिल्ली सरकार की फ्री कोचिंग की सुविधा के चलते ऐसा हुआ है। यह बाबासाहेब आंबेडकर का सपना था, जिसे दिल्ली सरकार की ओर से पूरा किया जा रहा है।‘
उन्होंने लिखा, ‘मैं बेहद खुश हूं कि इस साल मेरा बेटा और विजय कुमार साथ में आईआईटी की पढ़ाई करेंगे। कई सालों से यह परंपरा रही है कि गरीब आदमी का बच्चा अच्छी शिक्षा के अभाव में गरीब ही रह जाता था। अब हर किसी को अच्छी शिक्षा मिलने और प्रशिक्षण मिलने से गरीब और अमीर के बीच का अंतर खत्म हो रहा है।‘ गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित गर्ग के 12वीं में 96.4 फीसदी अंक आए थे। अरविंद केजरीवाल ने भी आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की थी।