चेन्नै में हुई पहली बारिश तो झूम उठे लोग

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

चेन्‍नई (साई)। बूंद-बूंद पानी को तरस रहे चेन्नै में स्कूल, दफ्तर, गेस्ट हाउस और दुकानें तक बंद कर दी गई थीं। गुरुवार को यहां कुछ बारिश हुई तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस बारिश को लोगों ने किसी त्योहार की तरह मनाया और बारिश में निकल जमकर रेन डांस किया। लोगों ने अपने काम बंद कर दिए और घरों की छतों से लेकर सड़क तक बारिश का मजा लेने उतर आए। स्कूल में बच्चे क्लासरूम के बाहर निकले तो महिलाएं भी अपने सारे काम छोड़कर बारिश एंजॉय करने निकल पड़ीं।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में लगातार 200 दिनों के सूखे के बाद गुरुवार को कुछ बारिश हुई। बारिश की ये बूंदें लोगों को किसी अमृत से कम नहीं लगीं। तेज धूप, गर्मी और पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को जैसे ही शाम तीन बजे के बाद एहसास हुआ कि आसमान में बादल छा रहे हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों की आंखों में खुशी के आंसू बारिश की बूंदों संग बहने लगे।

आसमान में छाए बादल

एक मिनट के अंदर हजारों ट्वीट्स ट्विटर पर छा गए। शहर के विभिन्न इलाकों की बारिश में भीगती तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब शेयर किए। ट्विटर पर #ChennaiRains ट्रेंड करने लगा। लोग अपने घरों के बाहर निकलकर बारिश का ऐसा लुत्फ ले रहे थे मानों उन्होंने कभी बारिश नहीं देखी हो।

आर काव्या ने कहा, ‘जब आसमान में बादल छाने लगे तो मुझे मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। मैं भागकर घर की छत पर आई और बारिश का सुखद अनुभव लिया।काव्या ने अपने दोस्तों के साथ बारिश में जमकर डांस किया और इसका फेसबुक लाइव भी किया।

लोगों में इतनी ज्यादा खुशी थी कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन करके बधाई दी। टी नगर के एक दफ्तर में काम करने वाले स्वामीनाथन ने बताया, ‘मैं ऑफिस में था। मेरी बेटी ने मुझे फोन किया और कहा कि आज मिठाई लेकर आइएगा हम बारिश की खुशी मनाएंगे।हालांकि चेन्नै के कई इलाके ऐसे रहे जहां कुछ बूंदें बरसाकर ही बादल निकल गए।