लोक निर्माण विभाग में मची लूट के पीछे सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका

(ब्यूरो कार्यालय)
कौशंबी (साई)। लोक निर्माण विभाग में अधूरी सड़क बनाकर पूरा बजट निकाल लिए जाने का मामला फिर सामने आया है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी दोषी ठेकेदार और विभागीय जूनियर इंजीनियर पर अभी तक मुकदमा दर्ज करा कर सड़क निर्माण की रकम की वसूली की कार्यवाही अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने नही शुरू की है।
जिससे उनकी भी भूमिका सवालों के घेरे में है लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधूरी सड़क निर्माण कर पूरी रकम निकालने वाले अधिकारियों के कारनामों की जांच कराते हुए सरकारी रकम वसूली और दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि चायल तहसील के बेरुआ स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंट फ्रांसिस के सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण के नाम पर 68 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था लेकिन इस सड़क का निर्माण अधूरा करने के बाद भी 68 लाख रुपए का बजट अवमुक्त कर दिया गया है मौके पर सड़क गड्डो मे दिख रही है जिससे सड़क के गड्ढे में गिरकर स्कूली बच्चे आएदिन चोटिल हो रहे है ऐसे में अपने अपने बच्चो को स्कूल में पढ़ा रहे अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त है।
बताते चले कि विधायक निधि से लगभग दो किलोमीटर चार सौ मीटर लंबी सड़क बननी थी जिसको कॉलेज के प्रबंध तंत्र की मांग पर विधायक चायल संजय गुप्ता ने सड़क को नए शिरे से बनवानी शुरू करवाई जिसको लोकनिर्माण विभाग को अपने विधयाक निधि से लगभग दो किलोमीटर चार सौ मीटर की सड़क बनवाने के लिए निधि से 68 लाख रुपये से बनने की मंजूरी दे दिया।
जिसके चलते लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों द्वारा स्कूल की सीमा के बाहर तक ही सड़क बना कल 68 लाख रुपए की रकम विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर सरकारी खजाने से निकाल ली अधूरी सड़क बनने के बाद पूरा बजट निकल जाने के बाद भी अभी तक मामले में विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू नहीं कराई है जिससे अधिकारियों की भी भूमिका सवालों के घेरे में है ग्रामीणों ने अधूरी सड़क पर पूरा भुगतान के मामले में जांच कराए जाने की मांग शासन प्रशासन के कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.