मोदी के ’40 विधायक’ बयान पर भड़की टीएमसी

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

कोलकता (साई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बयान देकर कयासबाजी का दौर शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और चुनाव बाद पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी की ओर से सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि हम प्रधानमंत्री के इस बयान की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

डेरेक ने प्रधानमंत्री को एक्सपायरी बाबूसंबोधित करते हुए कहा, ‘टीएमसी का कोई नेता बीजेपी के साथ नहीं जाएगा। एक पार्षद तक नहीं।उन्होंने कहा, ‘आप (मोदी) चुनाव प्रचार कर रहे हैं या विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। आपकी एक्सपायरी डेट पास ही है। हम आज चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे। मोदी के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की शिकायत देंगे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली दीदी, बस इतना समझ लो, ये देश की जनता गलती माफ कर सकती है लेकिन विश्वासघात को माफ नहीं कर सकती।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ममता दीदी, आप देखना जब 23 मई को नतीजे आएंगे और जब चारों तरफ कमल खिलेगा तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं।