सीएम योगी आदित्यनाथ को 10 दिन में इस्तीफा देने की धमकी

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी आई है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे।

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी शनिवार की शाम को मिली है। यूपी के मुख्यमंत्री के लिए धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है। एक ओर मुंबई पुलिस इस कॉल की जांच में जुट गई है और मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर इसको लेकर यूपी पुलिस को इसकी डिटेल भेजी गई है। मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है।

सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। धमकी देने वालों को यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। किसी ने डायल 112 पर कॉल कर धमकी दी तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए। इन सभी को यूपी पुलिस ने कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था। इसी साल 23 अप्रैल को एक शख्स ने डायल 112 पर मैसेज कर धमकी थी, जिसमें अपराधी ने लिखा था, “सीएम योगी को मार दूंगा जल्द ही।” इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हुईं और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह एक शख्स ने ट्विटर पर धमकी दी, उसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया। एक शख्स ने फेसबुक पर धमकी दी, उसे बिहार के फुलवारिया शरीफ से पुलिस घसीटकर यूपी ले आई।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.