5 भैंस व एक बकरी की आग से झुलसने से मौत, लाखों का हुआ नुकसान

अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से सैकड़ों छप्परदार घर जलकर राख में हुए तब्दील
(अजय कुमार मैथिल)
शाहजहांपुर (साई)। शनिवार शाम मिर्जापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर के मजरा इस्लामनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते छप्परदार घरों में आग लग गई। जिससे छप्परदार सैकड़ों घर जलकर राख में तब्दील हो गए।

जब तक ग्रामीणों कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वही आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा आग की सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग में 5 भैंसए एक बकरी की मौत हो गई है। वहीं एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी जलालाबाद सरदार मस्सा सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वही आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.