सुप्रीम कोर्ट के 6 जज को स्वाइन फ्लू. . .

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताई आपात स्थिति

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को स्वाइन फ्लू हो गया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने चीफ जस्टिस सीए बोबडे से इस बारे में ऐहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से राजधानी दिल्ली समेत NCR में H1N1 के कई मामले सामने आए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट के जज ही इस वायरस से पीड़ित हो गए हैं।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने इसे आपात स्थिति बताया

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि वह चीफ जस्टिस से इस आपात स्थिति से निपटने का आग्रह कर चुके हैं। जजों के बीमार होने से सुनवाई पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी जजों ने चीफ जस्टिस से मुलाकात की है और उनसे इससे बचने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला किया गया कि सुप्रीम कोर्ट सभी वकीलों को इसका वैक्सीन मुहैया कराएगा

मास्क पहनकर जज ने की सुनवाई

इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 2 में जस्टिस संजीव खन्ना ने आज मास्क पहनकर सुनवाई करते दिखे। 

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.