लिमटी की लालटेन का प्रकाश पहुंचा रेल मुख्यालय, पीसीईई का दौरा 23 को

एसईसीआर के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बुधवार को करेंगे चौरई, सिवनी भोमा के विद्युतीकरण का निरीक्षण
(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) रमेंद्र कुमार तिवारी 23 नवंबर को बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सिवनी जिले के हिस्से में चल रहे रेलवे के विद्युतीकरण के कामों का जायजा लेने सिवनी एवं छिंदवाड़ा जा रहे हैं।
उक्ताशय की बात रेल भवन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी के द्वारा बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सिवनी जिले के हिस्से में रेलवे के काम के बहुत धीमि गति से होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों को काम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय के अधिकारियों के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक बिलासपुर को दिए गए निर्देशों के उपरांत बिलासपुर के चीफ इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर आर.के. साहू के द्वारा प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (पीसीईई) का दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके पहले यह दौरा कार्यक्रम 20 नवंबर को तय किया गया था, जिसे बाद में 23 नवंबर का कर दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो रमेंद्र कुमार तिवारी मंगलवार 22 नवंबर को ट्रेन नंबर 18239 से रात 08 बजकर 45 मिनिट पर बिलासपुर से रवाना होकर 23 नवंबर को सुबह साढ़े चार बजे नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन पहुंचेगे। इसके बाद कुछ देन विश्राम करने के उपरांत वे इतवारी से छिंदवाड़ा और सिवनी की ओर रवाना हो जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार 23 नवंबर को पीसीईई इतवारी से सुबह 07 बजे विशेष निरीक्षण यान (इंस्पेक्शन कैरिज) से रवाना होंगे। इसके बाद वे इतवारी से छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा से चौरई के हिस्से में कुछ माह पूर्व हुए विद्युतीकरण का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत रमेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा चौरई से सिवनी होकर भोमा के बीच चल रहे विद्युतीकरण के काम का निरीक्ष किया जाएगा। यह निरीक्षण सुबह 07 बजे से आरंभ होगा और भोमा में सुबह 11 बजे तक चलेगा।
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को यह भी बताया कि इसके बाद पीसीईई रमेंद्र कुमार तिवारी दोपहर 03 बजे चौरई से इतवारी के लिए रवाना होंगे और शाम 07 बजे इतवारी पहुंचेंगे। वे रात 11 बजकर 55 मिनिट पर इतवारी से ट्रेन क्रमांक 18240 से रवाना होकर 24 नवंबर को बिलासपुर वापस पहुंचेंगे।
सूत्रों ने आगे बताया कि दरअसल, ‘समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया‘ की ‘साई न्यूज‘ में प्रसारित होने वाली लिमटी की लालटेन का रेलवे से संबंधित हर एपीसोड सिवनी के अनेक लोगों के द्वारा रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री कार्यालय, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री आदि को ट्वीट के द्वारा लगातार ही भेजे जा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो अब तक दिल्ली के नेताओं, अधिकारियों, रेल मंत्री, आदि को सिवनी में चल रहे रेलवे के मंथर गति से होने वाले काम के 100 से ज्यादा एपीसोड पहुंचे हैं। हाल ही में सिवनी में बिजली के खंबों को लगाने में कोताही बरतने वाले एपीसोड भी रेलवे बोर्ड के संज्ञान में आ चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि इन सारे वीडियोज को देखने के बाद रेल मंत्रालय के द्वारा कठोर कदम उठाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासुपर मुख्यालय में तैनात अधिकारियों को सिवनी में जाकर वास्तविक स्थिति देखने के लिए ताकीद किया है।
इस संबंध में बिलासपुर में पदस्थ एसईसीआर के चीफ इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर आर.के. साहू ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यह बात उनकी जानकारी में है कि बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सिवनी जिले के हिस्से में काम बहुत ही धीमि गति से चल रहा है। सिवनी में काम बहुत ज्यादा पिछड़ चुका है। एसा क्यों हुआ है इस बारे में पूछताछ जारी है।
जब उन्हें सिवनी के रेलवे स्टेशन पर काम लगभग पूरा होने के बाद टाईल्स उखाड़कर जेसीवी कंपनी की मशीन ले जाकर गड्ढा किए जाने से पेवर ब्लाक क्षतिग्रस्त होने की बात बताई गई तो उन्होंने कहा कि मशीन से वहां गड्ढ़े नहीं खुद रहे हैं। जब उन्हें मशीन से हो रही खुदाई के वीडियो भेजे गए तो वे भी चकित रह गए। उन्होंने तत्काल ही सिवनी में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम देख रहे असिस्टेंट डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (एडीईई) आर. हसन को इसके लिए निर्देशित किया और उसके बाद मशीन को वहां से हटाया जाकर मजदूरों से खुदाई का काम आरंभ कराया गया।
बिलासपुर में पदस्थ एसईसीआर के चीफ इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर आर.के. साहू ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को यह भी बताया कि सिवनी में विद्युतीकरण पूरा करने के लिए 15 जनवरी की डेड लाईन (लक्ष्य) रखा गया है और सिवनी में अब तेज गति से काम होने की उम्मीद उनके द्वारा जताई गई है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.