लंदन के मैनचेस्टर में लगाई जाएगी गांधी की नयी प्रतिमा

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। लंदन के मैनचेस्टर शहर में इस साल के अंत तक महात्मा गांधी की एक नयी प्रतिमा का उद्घाटन किया जाएगा।

एक स्थानीय परिषद ने शांति का प्रतीक बताने वाली इस योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी। भारतीय कलाकार राम वी सुतार इस नौ फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का निर्माण करेंगे जिसे शहर के बीचो-बीच स्थित मैनचेस्टर कैथेड्रल के बाहर नवंबर में स्थापित किया जाएगा।

राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मनाने के लिए यह प्रतिमा बनाई जा रही है। आध्यात्मिक आंदोलन श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर (एसआरएमडी) की पहल महात्मा गांधी प्रतिमा परियोजनाने मैनचेस्टर एरिना के एरियाना ग्रांड में मई 2017 में हुए आत्मघाती हमले के बाद शहर के पुन: सामान्य होने की मिसाल देने के लिए यह प्रस्ताव दिया था।

इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी जिसमें 23 लोगों की जान चली गई थी। एसआरएमडी ब्रिटेन के प्रवक्ता मंथन तासवाला ने कहा, “2017 एरिना हमले के बाद, मैनचेस्टर ने अपने शहर में अनूठा गौरव दिखाते हुए अहिंसा एवं करुणा के मूल्यों को प्रदर्शित किया। हम इस त्रासदी के वक्त दिखाई गई उनकी ताकत, शालीनता और एकजुटता से प्रेरित हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.