आप विधायक अजय दत्त ने विधानसभा में फाड़ी शर्ट

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। दिल्ली में संत रविदास की मूर्ति तोड़ जाने के बाद से विरोध लगातार जारी है। अब आंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने विरोध में विधानसभा के अंदर ही अपनी कमीज फाड़ ली।

दत्त ने इस पूरे विवाद के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी के लोग हमें नहीं रहने देना चाहते हैं। उन्होंने विधानसभा के अंदर ही अपनी शर्ट फाड़ ली और शर्ट के बटन खोलकर खड़े हो गए।

अजय दत्त ने बीजेपी पर आरोप लगाता हुए कहा, ‘बीजेपी के लोग हमें यहां नहीं रहने देना चाहते हैं। इसलिए हमें कोड़े मारो।बता दें कि इससे पहले भी दत्त मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था, ‘मंदिर को बड़ी साजिश के तहत हटाया गया है। दलितों की आवाज को दबाया जा रहा है। केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले डीडीए ने मंदिर हटा दिया।

विधानसभा में ही फाड़ी अपनी शर्ट

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीडीए द्वारा रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दलित समुदाय के लोगों ने दिल्ली में जमकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की। बुधवार रात होते-होते मामला इतना गंभीर हो गया कि प्रदर्शनकारी तुगलकाबाद के उस इलाके में घुसने की कोशिश करने लगे, जहां मंदिर तोड़ा गया था। उसके चारों ओर बनी दीवार को भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की। पुलिस पर पथराव किया और डंडे बरसाए। मामले में गोविंदपुरी थाना पुलिस ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर समेत करीब 80 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बुधवार देर रात गिरफ्तार करने की बात कही गई।

आप नेताओं ने मंदिर तोड़े जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

मंदिर तोड़ने के विरोध में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की अगुवाई में भी हजारों कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कार्यकर्ता पहले रानी झांसी रोड स्थित अंबेडकर भवन पर इकट्ठा हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.