आर्टिकल 370 हटने के बाद अब तक सिर्फ 02 लोगों ने खरीदी जम्मू काश्मीर में जमीन!

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रंखला में मंगलवार 10 अगस्त का राष्ट्रीय ऑडियो बुलेटिन.
——–
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से परेशान दुनिया के लिये राहत भरी खबर है। वैज्ञानिकों ने सुपर वैक्सीन का फॉर्मूला खोजा है जो कोरोना के प्रत्येक वेरिएंट पर कारगर होगा। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोधकर्ताओं ने बताया कि हमने कोरोना को मात दे चुके लोगों में ऐसी एंटीबॉजी खोजी है जो प्रत्येक तरह से वेरिएंट से लड़ने में सक्षम है। यह अध्ययन साइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में पाँच मानव मोनोक्लोनल एंटीबॉडी पर शोध का वर्णन किया गया है। यह बीटा वेरिएंट पर प्रभावी पाया गया।
शोधकर्ताओं ने इस दौरान कोरोना से ठीक हुए लोगों में विशिष्ट मेमोरी बी कोशिकाओं की जांच की। मेमोरी बी श्वेत रक्त कोशिकाएं होती हैं। ये उन वायरस को पहचानती हैं और उनके विरूद्ध प्रतिक्रिया देती हैं जो पहले शरीर पर हमला कर चुका होता है।
वैज्ञानिकों ने कोरोना को हरा चुके लोगों में मिली पाँच एंटीबॉडी में से एस2पी6 पर ध्यान देना आरंभ किया। आणविक संरचना विश्लेषण और कार्यात्मक अध्ययनों से पता चला है कि इस मोनोक्लोनल एंटीबॉडी में प्रभावशाली विविधता थी। साथ ही यह कोरोना के बीटा वायरस के तीन अलग-अलग उपजातियों को निष्प्रभावी कर सकता है।
——–
देश में कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। इसके बाद भी पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ जारी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित कई पर्यटन स्थलों पर बड़ी मात्रा में यात्री पहुँच रहे हैं। कोरोना नियमों में ढील मिलने के बाद इस वर्ष जुलाई तक हिमाचल में लगभग 05 लाख पर्यटक देशभर से पहुँचे। मार्च से जून तक की अवधि में पर्यटक सबसे ज्यादा आते हैं। होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार जुलाई में प्रत्येक वर्ष बुकिंग 25 से 30 प्रतिशत ही रहती है, लेकिन इस वर्ष यह 70 से 100 प्रतिशत तक रही।
देशभर से हिमाचल घूमने पहुँचे पर्यटकों का प्रभाव अब यहाँ दिखना आरंभ हो गया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 दिन के अंदर सक्रिय मामले दोगुने हो गये हैं। 28 जुलाई को यहाँ 953 एक्टिव केस थे, जो 09 अगस्त तक बढ़कर 2,086 हो गये। यहाँ अब तक संक्रमण के 02 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 3,500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
——–
काँग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को विपक्षी नेताओं को अपने जन्मदिन की दावत दी। इसमें वैसे तो सरकार को घेरने और 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध एकजुट होने का मुद्दा छाया रहा, लेकिन विशेष बात ये रही कि इसमें गांधी परिवार से कोई नहीं था।
ये दावत ऐसे समय दी गयी है जब राहुल गांधी श्रीनगर के दौरे पर हैं और प्रियंका विदेश में हैं। सूत्रों के अनुसार इस दावत में एक बार फिर काँग्रेस में बदलाव का मुद्दा उठा। रिपोटर््स के अनुसार कुछ नेताओं ने कहा है कि काँग्रेस का कायाकल्प तभी संभव है जब गांधी परिवार लीडरशिप छोड़ दे। अकाली दल के नरेश गुजराल ने तो सीधा हमला बोलते हुए कहा कि गांधी परिवार के चंगुल से बाहर निकले बिना काँग्रेस का मजबूत होना मुश्किल है।
——–
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी और काँग्रेस सहित 08 राजनीतिक दलों पर जुर्माना लगाया है। अपने-अपने उम्मीदवारों के विरूद्ध आपराधिक मामलों को सार्वजनिक नहीं करने के लिये देश की शीर्ष अदालत ने यह कार्यवाही की है। राजनीति में अपराधीकरण समाप्त करने के लिये सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कई अहम टिप्पणियां कीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत ने कई बार कानून बनाने वालों से आग्रह किया कि वे नींद से जागें और राजनीति में अपराधीकरण रोकने के लिये कदम उठाएं लेकिन, वे लंबी नींद में सोए हुए हैं।
शीर्ष न्यायालय ने कहा कि कोर्ट के हाथ बंधे हैं। यह विधायिका का काम है। हम सिर्फ अपील कर सकते हैं। उम्मीद है कि ये लोग नींद से जगेंगे और राजनीति में अपराधीकरण को रोकने के लिये बड़ी सर्जरी करेंगे।
——–
चीन में मंगलवार को कोविड-19 के 180 से अधिक मामले सामने आये जिनमें स्थानीय स्तर पर संक्रमित 108 मरीज शामिल हैं। बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच यह आंकड़ा पिछले महीने आरंभ हुई महामारी की नई लहर के बाद एक दिन में सर्वाधिक है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि देश में स्थानीय स्तर पर 108 मामले आये हैं जबकि 35 लोग बाहर से यात्रा करके आये थे और 38 में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
——–
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा में काँग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाली काँग्रेस पार्टी की सरकारों के समय प्रत्येक राज्य में पशुओं की भी गिनती की गयी लेकिन पिछड़ा वर्ग के समुदायों की गिनती नहीं की गयी क्योंकि उसे इनकी कोई चिंता ही नहीं थी।
निचले सदन में संविधान (127वां संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की संघमित्रा मौर्य ने कहा कि देश में सबसे अधिक समय तक काँग्रेस सत्ता में रही और उनके समय प्रत्येक राज्य में जिलावार पशुओं की भी गिनती की गयी लेकिन पिछड़े वर्गों की गिनती नहीं हुई। उन्होंने काँग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, वर्ष 2011 में जब जनगणना हो रही थी तब केंद्र में काँग्रेस नीत सरकार थी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को अधिकार देने का काम किया है।
——–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिये समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चैनल पर प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियो अवश्य देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य, यात्रा या समारोह आदि के लिये फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किये गये हैं, वे 95 से 99 प्रतिशत तक सही साबित हुए हैं।
——–
केंद्र सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद दूसरे राज्यों के सिर्फ दो लोगों ने जम्मू एवं काश्मीर में जमीन खरीदी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन को बताया कि सरकार के पास उपलब्ध ब्योरे के तहत सिर्फ दो ऐसे लोग हैं जो जम्मू-कश्मीर के बाहर के हैं और जिन्होंने अगस्त 2019 के बाद वहाँ पर जमीन की खरीदी की।
दरअसल, लोकसभा में ये सवाल सांसद रामलिंगम और गनेशमूर्ति ने उठाया था। उन्होंने पूछा था कि सरकार सदन को बताए कि आर्टिकल 370 हटने के बाद दूसरे राज्यों के कितने लोगों ने जम्मू-कश्मीर में जमीन की खरीद की। उनका कहना था कि दूसरे राज्यों के लोगों को वहाँ जमीन की खरीदी में परेशानी आ रही है।
——–
जम्मू कश्मीर में सिर उठाने की कोशिश में जुटे आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। 15 अगस्त के समीप आते ही यहाँ आतंकवादी किसी भी तरह से गड़बड़ी फैलाने के प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया है। जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार यह हमला श्रीनगर के हरी सिंह हाई स्ट्रीट के पास हुआ है। हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। हालांकि निशाना चूक जाने के कारण ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा। इस दौरान एक से दो स्थानीय नागरिकों के घायल होने की खबर है।
——–
अफगानिस्तान में लगातार हो रही हिंसा के बाद भारत अब अफगानिस्तान में कॉन्सुलेट में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों को वापस लाएगा। अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित कॉन्सुलेट में कुछ अधिकारी और कुछ अन्य भारतीय अभी उपस्थित हैं। अब इन सभी को वहाँ से निकाला जायेगा। भारतीय वायुसेना अफगानिस्तान के इस शहर में रह रहे लोगों को बाहर निकालेगी।
अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए भारत सरकार ने ये निर्णय लिया है कि भारत के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को मज़ार-ए-शरीफ से वापस बुलाया जायेगा। मज़ार-ए-शरीफ में मौजूद भारतीय दूतावास की ओर से जानकारी दी गयी है कि मंगलवार शाम को मजार-ए-शरीफ से एक स्पेशल फ्लाइट नई दिल्ली के लिये रवाना होगी। जो भी भारतीय आसपास हैं, वे शाम की फ्लाइट से नई दिल्ली के लिये रवाना हो जाये।
——–
कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन स्कीम का नाम बदलने की हो रही चर्चा से काँग्रेस नाराज हो गयी है। पार्टी ने साफ किया है कि यदि इंदिरा कैंटीन का नाम बदला गया तब वो इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। काँग्रेस नेता बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि यदि इंदिरा गांधी नाम बदला गया तब हम सावरकर फ्लाइओवर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय ब्रिज के साइन बोर्ड को काले रंग से रंग देंगे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमेशा ही गरीबों के लिये काम किया है। ऐसे में इंदिरा कैंटीन का नाम बदला जाना ठीक नहीं है।
———
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रंखला में शरद खरे से मंगलवार 10 अगस्त का राष्ट्रीय ऑडियो बुलेटिन। बुधवार 11 अगस्त को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर उपस्थित होंगे, आपको ये ऑडियो बुलेटिन यदि पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब अवश्य करें। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, जय हिन्द।
(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.