(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बुधवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं।
वह यहां सुरक्षा अभियानों की समीक्षा करेंगे। उन्हें इस दौरान उधमपुर में उत्तरी कमान ब्रीफ करेगी। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, जनरल नरवणे जम्मू सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब आर्मी पॉजिशन का भी दौरा करेंगे और वहां जारी सुरक्षा अभियानों की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि पहली बार अपने प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने कहा था कि अगर संसद चाहे तो पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सीडीएस के गठन को महत्वपूर्ण कदम करार दिया था और कहा कि इससे सेना को मजबूती मिलेगी।
वहीं, पाकिस्तान और चीन सीमा पर सेना को संतुलित करने की जरूरत पर नरवणे ने कहा, ‘संतुलन की आवश्यकता है क्योंकि उत्तरी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर बराबर ध्यान देने की जरूरत है।‘ नरवणे ने 31 दिसंबर को पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया है जो कि अब देश के पहले सीडीएस हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.