आत्मसमर्पण करना चाह रहा बाहुबली सांसद अतीक अहमद का बेटा!

बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेटे ने कोर्ट में दाखिल की आत्म समर्पण की अर्जी

(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने अपने वकील के माध्यम से जिला अदालत में आत्म समर्पण होने की अर्जी डाली है. पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बीते 10 दिनों से पुलिस से फरार चल रहा है.

जिला अदालत ने अली अहमद की अर्जी प्राप्त होने के बाद मामले की सुनवाई के लिए संबंधित थाने से आख्या मांगी है.अतीक के बेटे की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि अली अहमद एक शांतिप्रिय नागरिक है. अली अहमद को पकड़ने के लिए पुलिस 10 दिनों से उसके घर पर दबिश देकर परिजनों को परेशान कर रही है. आत्म समर्पण वाली इस अर्जी में कहा गया है कि अली पढ़ने वाला छात्र है. जो इस वक्त विधि (कानून) की पढ़ाई कर रहा है.

19 साल की उम्र वाले अली का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उसके बावजूद साजिशन दर्ज करवाए गए मुकदमें में फंसाए जाने की वजह से इलाके की पुलिस उसे परेशान कर रही है. अर्जी में यह भी कहा गया है कि इलाके की पुलिस द्वारा बगैर जांच-पड़ताल किए ही अली अहमद के परिजनों को परेशान किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2021 की रात को करेली इलाके में जमीन कब्जाने को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें अतीक अहमद के छोटे बेटे अली और उसके दो साथियों पर मारपीट और जमीन कब्जाने का आरोप लगा था.

पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के पास से एक तमंचा और लग्जरी गाड़ी भी बरामद की थी. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर मारपीट की और धमकाने का आरोप लगाया था.पीड़ित पक्ष ने अली पर अतीक के नाम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया था.

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली समेत 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से अतीक का बेटा अली फरार चल रहा है, पुलिस अली की तलाश में दबिश दे रही है. अब अली अहमद की तरफ से सरेंडर करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी है.

अली अहमद की आत्म समर्पण अर्जी के बाद कोर्ट ने करेली थाने से आख्या तलब की है. पुलिस द्वारा आख्या प्रस्तुत करने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी. सोमवार को जिला अदालत में एसीजेएम चतुर्थ के कोर्ट में समर्पण अर्जी दाखिल की गयी है. इस मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को तय की गई है.

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.