एकता के लिए उठाया गया बहादुरी भरा कदम : आड़वाणी

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ऐतिहासिक कदम बताया है।

राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खिलाफ आंदोलन के अग्रणी रहे आडवाणी ने कहा कि यह राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए बहादुरी भरा कदम है। सबसे लंबे समय तक बीजेपी के अध्यक्ष रहने वाले आडवाणी ने कहा कि जनसंघ के दौर से ही आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाना हमारी विचारधारा का हिस्सा रहा है।

उन्होंने पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई भी दी। उन्होंने बयान जारी कर कहा, मैं पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई देता हूं। जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में शांति, सद्भाव और प्रगति की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से खुशी हुई और मुझे भरोसा है कि यह राष्ट्रीय एकता के लिए एक मजबूत कदम साबित होगा। बता दें कि सोमवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि राष्ट्रपति के आदेश से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तौर पर दो टुकड़ों में बांटने के लिए विधेयक पेश किया है। दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.