अपने देश में ही बने उत्पाद खरीदने से निर्माताओं की आमदनी बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : शिवराज सिंह
(विनीत खरे)
नई दिल्ली (साई)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री की अपील को दोहराते हुए देशवासियों से देश में ही बने उत्पादों की खरीद करने की अपील की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के वितरण के अवसर पर देशवासियों से स्वेदशी उत्पाद खरीदने की अपील की थी। केंद्रीय कृषि मंत्री ने आज दोबारा से प्रधानमंत्री और सरकार की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताते हुए अपील को दोहराया और वक्तव्य के जरिए कहा कि-
“प्रिय बहनों और भाइयों–भांजे और भांजियों, “अपने लिए तो सब जीते हैं, कीट-पतंगे भी, पशु-पक्षी भी जीते हैं। अपने लिए जिए तो क्या जिए… तू जी के ए दिल अपने देश के लिए। देश के लिए जीना कल माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमें सिखाया है। कल उन्होंने अपील की, हम अपने घर में लगने वाला हर सामान, कोई भी वस्तु जिसकी हमारे घर पर ज़रूरत है, वो अपने देश में बनी हुई ही खरीदें।
मेरे बहनों और भाइयों, वही उत्पाद खरीदें- जो अपने गांव में बनते हो, पास के शहर में बनते हो, अपने जिले में बनते हो, प्रदेश में बनते हो, अपने देश में बनते हो। भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। आज हम चौथे स्थान पर हैं, जल्द ही हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। हमारा देश 144 करोड़ की आबादी वाला बड़ा बाज़ार है। अगर हम ठान लें कि हमारे देश में बनी चीजें ही खरीदेंगे और उन्हीं का उपयोग करेंगे, तो चाहे हमारे किसान हों, छोटे-छोटे निर्माता हों, स्वयं सहायता समूह हों, आस-पास सामान बनाने वाले भाई-बहन हों उनकी आमदनी बढ़ेगी। उनकी आमदनी बढ़ेगी तो हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।
हमारा पैसा विदेश में क्यों जाए? जो हमारे बच्चों को ही रोजगार दे। मैं भी देश के लिए जिऊँगा और आप भी देश के लिए जियो… मतलब देश में बना सामान ही खरीदो। धन्यवाद!”

मूलतः प्रयागराज निवासी, पिछले लगभग 25 वर्षों से अधिक समय से नई दिल्ली में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय विनीत खरे किसी पहचान को मोहताज नहीं हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.