(एल.एन.सिंह)
प्रयागराज (साई)। प्रयागराज संगम की त्रिवेणी पर रोजगार की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ सिर मुंडवाकर अनूठे तरीके से विरोध कर रहे छात्रों को रोकने पहुंची पुलिस की छात्रों के साथ झड़प हो गई।
रोजगार की मांग को लेकर मुंडन कराकर सरकार का पिंडदान कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने मुंडन कराकर सरकार का पिंडदान का विरोध कर रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने वैन में बैठाकर दारागंज कोतवाली ले गई है।
छात्रों को हिरासत में लेने को लेकर दारागंज इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने कहा है कि सरकार के खिलाफ सिर मुंडवाने और पिंडदान करने की प्रशासन से कोई इजाजत नहीं ली गई थी। छात्रों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रों ने कहा है कि यूपी सरकार में कोई भर्ती पूरी नहीं हुई है। सभी भर्तियां कानूनी दांव पेंच में फंसी रही।
छात्रों ने कहा है कि उनके भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। हालांकि संगम में जिस स्थान से छात्रों को गिरफ्तार किया गया, वहीं पर आचार संहिता लागू होने के बावजूद बीजेपी नेताओं के पोस्टर लगे थे। लेकिन पुलिस ने उसको हटाने की जहमत नहीं उठाई।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.