मौत से जीतेंगे जंग, ह्यूमन ट्रायल के थर्ड स्टेज में पहुंची कोरोना की वैक्सीन

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में शनिवार 18 जुलाई का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन, अब आप शरद खरे से समाचार सुनिए.
—–
कोरोना वायरस का खात्मा करने वाली वैक्सीन की खोज जारी है। कई वैक्सीन कैंडिडेट्स का ट्रायल एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुका है। आईसीएमआर भारत बायोटेक की देसी कोरोना वैक्सीन जिसका नाम कोवाक्सिन है, इसका फेज वन और टू ट्रायल भी शुरू हो गया है। शुरुआती डोज दिए जाने के बाद वॉलंटिअर्स में किसी तरह के साइड-इफेक्ट्स देखने को नहीं मिले हैं। रिसर्च में सहयोग के लिए डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने अपने दरवाजे खोल रखे हैं। ग्लोबल लेवल पर देखें तो चीनी कंपनी साइनोफार्म की वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के थर्ड स्टेज में पहुंच गई है। दावा किया गया है कि यह ट्रायल के तीसरे दौर में पहुंचने वाली दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन है।
मलेशिया में इंसानों पर टेस्ट होने वाली कोरोना वैक्सी न के शुरुआती नतीजे बेहद अच्छे रहे हैं। वैक्सीन हर वॉलंटिअर्स में इम्यून रेस्पांस ट्रिगर करने में सफल रही। रिसर्चर्स के मुताबिक, वैक्सीान के कोई खास साइड इफेक्ट्स भी देखने को नहीं मिले। यह नतीजे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि अभी तक अधिकतर वैक्सीन के ट्रायल में कई साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं।
—–
बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में स्थिति को और भी ज्यादा भयावह बना दिया है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला और भी तेज कर दिया है। वहीं एनडीए में शामिल एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने भी इशारों-इशारों में कोरोना मामले पर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि अब तो केंद्र सरकार ने भी कोरोना मामले में केंद्रीय टीम को बिहार भेज कर, नीतीश कुमार को नकारा साबित कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, नीतीश सरकार में कोरोना पेशेंट के साथ न सिर्फ खिलवाड़ किया जा रहा है, बल्कि संक्रमित मरीजों के आंकड़े में भी हेरा फेरी की जा रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार का यही रवैया रहा तो, देश ही नहीं बल्कि कोरोना के मामले में बिहार ग्लोबल कैपिटल घोषित हो जाएगा।
—–
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच, कांग्रेस द्वारा बीजेपी नेताओं पर विधायकों की खरीद फरोख्त के लगाए जा रहे आरोपों पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस अपने घर की लड़ाई में बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने की कोशिश कर रही है।
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता हो उठाना पड़ रहा है। ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना से 500 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं और करीब 28 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है, ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं, ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है और ऐसे समय में कांग्रेस, बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है। वसुंधरा ने आगे कहा कि सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता हित सर्वाेपरि होना चाहिए।
—————–
राजनाथ सिंह इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। शनिवार की सुबह वह अमरनाथ की गुफा पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। पुजारियों ने राजनाथ सिंह को लाल रंग की चुनरी उढ़ाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद राजनाथ सिंह ने आसपास इलाके का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। राजनाथ सिंह के साथ सीडीएस बिपिन रावत और सेनाध्यक्ष नरवणे भी मौजूद रहे। सेना को, अमरनाथ में आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं।
—–
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि वह पिछले 18 महीनों से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ बात नहीं कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले दिन से पायलट उनकी सरकार को गिराने की साजिश रच रहे थे।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 में सरकार बनने के बाद से ही सचिन पायलट सरकार को गिराने की साजिश कर रहे थे।
अशोक गहलोत ने कहा कि उनके पास 100 से अधिक विधायकों का समर्थन है, जबकि सचिन पायलट के साथ 12-15 विधायक थे। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट सरकार गिराना चाहते हैं और बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाना चाहते हैं।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
—–
लगभग 10 महीने में 1700 किलोमीटर की यात्रा के बाद महाराष्ट्र के नासिक से निकला ट्रक आखिरकार तिरुवनंतपुरम पहुंचा। पांच राज्यों के जिलों से जब ये गाड़ी गुजरती थी तो किसी और गाड़ी को वहीं से गुजरने की इजाजत नहीं दी जाती थी और इसके साथ सुरक्षा में पुलिस की गाड़ी होती थी। 74 टायर लगे वीआईपी ट्रक 70 टन वजन वाली मशीन एयरोस्पेस ऑटोक्लेव लेकर शनिवार को गंतव्य स्थल केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) पहुंचा। साधारण तौर पर एक ट्रक इतनी दूरी को 5 से 7 दिन में कवर कर लेता है, लेकिन इसे पहुंचने में 10 महीने लग गए।
ट्रक की यह यात्रा पिछले साल 1 सितंबर को आरंभ हुई थी। इस गाड़ी पर सवार एक कर्मचारी सुभाष यादव ने कहा कि लॉकडाउन ने उनके मूवमेंट को कठिन कर दिया। वोल्वो एमएम सीरिज ट्रक के साथ 30 सदस्यीय टीम में इंजीनियर्स और मैकेनिक्स भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मशीन की ऊंचाई 7.5 मीटर है और इसकी चौड़ाई 07 मीटर है।
—–
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि नए 26एस फॉर्म के जरिए आयकरदाता, अधिक आसानी से और सटीक रूप से अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर पाएंगे। इस असेसमेंट ईयर से टैक्सपेयर्स को नया 26 एएस फॉर्म उपलब्ध होगा जिसमें टैक्सपेयर्स की वित्तीय लेनदेन की अतिरिक्त जानकारियां होंगी। सीबीडीटी प्रवक्ता सुरभि अहलुवालिया ने कहा, इससे टैक्सपेयर्स अपने टैक्स की ठीक से गणना कर पाएंगे और वे अच्छा महसूस करेंगे। इससे टैक्स प्रशासन में पारदर्शिता आएगी और जवाबदेही बढ़ेगी।
पहले फॉर्म 26 एस में किसी पैन कार्ड से जुड़े टीडीएस और टीसीएस की जानकारी के अलावा कुछ अन्य टैक्स की सूचना होती थी लेकिन अब इसमें एसएफटी होगी, ताकि टैक्सपेयर्स को सभी बड़े वित्तीय लेनदेन को याद रखने में मदद मिले और टैक्स फाइल करते हुए आसानी हो। फॉर्म 26 एएस के पार्ट ई में लेनदेन का प्रकार, एसएफटी फिलर का नाम, लेनदेन की तारीख, राशि, मोड ऑफ पेंमेंट आदि की पूरी जानकारी मिलेगी।
—————-
टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस, एक ऐसा घर जिसमें सभी लोग कुछ दिनों के लिए कैद रहते हैं। उनकी हर हलचल पर बिग बॉस की नजर रहती है। घर में दूसरे लोगों का आना और अंदर से किसी का बाहर जाना मना रहता है। ठीक उसी तरह राजस्थान के विधायक कूकस के पास फेयरमोंट होटल में कैद हैं। टीवी शो की तरह इसमें रोमांच बरकरार है।
एसओजी के फोन टेप से आरंभ हुई पॉलिटिकल स्टोरी में भरपूर सस्पेंस है। दस जुलाई से 17 जुलाई के बीच हर रोज कई घटनाक्रम और हर घटनाक्रम से तैयार नए मामले सामने आ रहे हैं। एसओजी, पुलिस, एसीबी के साथ केंद्र की इनकम टैक्स और ईडी के अपने घटनाक्रम हैं। वहीं सचिन पायलट और अशोक गहलोत के झगड़े में बीजेपी का रोल क्या है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सियासत के इस शो में तीन बागी मंत्री पद गंवा चुके हैं। चार संगठनों के प्रमुख बदल गए। सरकार की तरफ से लेन-देन के ऑडियो जारी हो चुके। ऑडियो टेप पर बीजेपी का पलटवार और टेप में शामिल लोगों की बयानबाजी सब कुछ एक शो की तरह राजस्थान की जनता के सामने चल रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के विधायक अशोक गहलोत के इशारे पर यहां कैद है। अशोक गहलोत समर्थक विधायकों की दिल्ली रोड पर कूकस के होटल में बाड़ाबंदी है। यहां से 180 किलो मीटर दूर हरियाणा के मानेसर होटल में सचिन पायलट अपने समर्थक 19 विधायक के साथ डटे हुए हैं। बिग बॉस हाउस की ही तरह यहां उन्हें तमाम सुविधाएं हैं।
खेलकूद, नाच-गान, योग-व्यायाम और होटल के शेफ से कुकिंग क्लासेज भी। घर-परिवार, लोक-व्यवहार और निजी कामकाज से अलग बिल्कुल दोस्ताना माहौल है। ठीक बिग बॉस के घर जैसा। लेकिन इस हाउस में नियम और शर्तें बिग बॉस के निर्देशों पर तय होती है। होटल में कोई और नहीं आएगा। होटल से बाहर कोई नहीं जाएगा।
—–
देश में अब तक कोरोना को लेकर 01 करोड़ 34 लाख 33 हजार 742 जांच की जा चुकी हैं। वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 10 लाख 47 हजार 238 पहुंच गई है। इसमें से सक्रिय मरीजों की तादाद 03 लाख 63 हजार 824 और रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 06 लाख 56 हजार 668 है। इस बीमारी से र्हुइं मृत्यु का आंकड़ा 26 हजार 353 हो गया है। जिन राज्यों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद पांच हजार से अधिक है वहां के आंकड़ों की जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार महाराष्ट्र में वर्तमान में 01 लाख 20 हजार 480 एक्टिव मरीज हैं।
इसके बाद तमिलनाडू में 47 हजार 785 एक्टिव मरीज, कर्नाटक में 33 हजार 201 एक्टिव मरीज, आंध्र प्रदेश में 22 हजार 260, दिल्ली में 17 हजार 235, उत्तर प्रदेश में 16 हजार 445, पश्चिम बंगाल में 14 हजार 709, तेलंगाना में 13 हजार 388, गुजरात में 11 हजार 465, बिहार में 08 हजार 130, असम में 07 हजार 700, राजस्थान में 06 हजार 737, केरल में 06 हजार 30, जम्मू काश्मीर में 05 हजार 968, मध्य प्रदेश में 05 हजार 870, हरयाणा में 05 हजार 752 और उड़ीसा में 05 हजार 259 एक्टिव मामले हैं।
————
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में शरद खरे से शनिवार 18 जुलाई का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन। रविवार 19 जुलाई को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, यदि आपको ये ऑडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, नमस्कार।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.