पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर संविधान का पालन ना करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि देखते हैं कि मोदी के परम मित्र डॉनल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे पर उनको क्या शिक्षा देकर जाते हैं। दिग्विजय सिंह सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेर रहे थे।
दिग्विजय सिंह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर 20 फरवरी को प्रकाशित एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘(बराक) ओबोमा जी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को (जनवरी 2015 में) संविधान का पालन करने का अनुरोध कर गए थे लेकिन संपूर्ण राजनैतिक शास्त्र’के ज्ञाता हमारे मोदी जी ने ठीक विपरीत काम किया।’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अब देखते हैं मोदी जी के परम मित्र डॉनल्ड ट्रंप जी क्या शिक्षा देकर जाते हैं। भारत की अर्थ नीतियों का तो वह विरोध कर चुके हैं।’ गौरतलब है कि अमेरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। डॉनल्ड ट्रंप के दौरे से ठीक चार दिन पहले अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर नजर रखने वाली अमेरीकी एजेंसी ‘यूएससीआईआरएफ’ ने अपनी रिपोर्ट में भारत के सीएए और एनआरसी पर चिंता जताई थी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.